Jharkhand National Film Festival 2019 : किसान का कर्ज देख पसीजा दिल, भायी कचरेवाली लव स्टोरी

बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में दूसरे झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ। पहले द‍िन आधा दर्जन फ‍िल्‍मों का प्रदर्शन हुआ।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 11:17 AM (IST)
Jharkhand National Film Festival 2019 : किसान का कर्ज देख पसीजा दिल, भायी  कचरेवाली लव स्टोरी
Jharkhand National Film Festival 2019 : किसान का कर्ज देख पसीजा दिल, भायी कचरेवाली लव स्टोरी

जमशेदपुर, जासं। बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में मंगलवार को दूसरे झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन और विशिष्ट अतिथि भरत सिंह, निदेशक आरबीएस कॉलेज, सुखदेव महतो, निदेशक श्रीनाथ कॉलेज, श्रीलेदर्स के मालिक शेखर डे, मोहम्मद अंसारी, रवींद्रनाथ मलिक, निरंजन अग्रवाल, फिल्म महोत्सव के संयोजक राजू मिश्रा के अलावा संजय सतपति, पूरबी घोष व अनूप सिंहदेव ने संयुक्त रूप से किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए फिल्मकार व गणमान्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के बाद कोलकाता से आई अदाकारा रिया ने गणेश वंदना पर मोहक नृत्य प्रस्तुति देकर समा बाधा।

पहले दिन दिखाई गई 20 फिल्में

फिल्म महोत्सव के पहले दिन मुंबई, नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल, रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर में बनी कुल 20 फिल्में दिखाई गई। इसमें ह‍िंंदी के अलावा खोरठा, नागपुरी, बांग्ला, हो, राढ़ी बांगला आदि भाषा की फिल्में थी। महोत्सव के शुभारंभ के बाद शहर के कलाकार गुरुशरण सिंह अभिनीत 'किसान का कर्ज' फिल्म दिखाई गई। इसके बाद कचरेवाली लव स्टोरी, मुंबई, स्माइल वर्से स्माइली, नई दिल्ली, नीम फूल, कोलकाता, सुकू सनक, राची समेत अन्य फिल्में शामिल हैं।

चार दिनों तक चलेगा महोत्सव

झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन 18 अक्टूबर को बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ सभागार में होगा। चार दिनों तक चलने वाले महोत्सव के लिए कुल 104 फिल्में आई हैं, जिनमें से 64 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार को माइकल जॉन सभागार में 20 और श्रीनाथ कॉलेज में 20 फिल्मों दिखाई जाएंगी। महोत्सव के संयोजक राजू मिश्रा ने बताया कि महोत्सव के समापन समारोह में बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली, साजिद अली, आनंद रावत, लव पोद्दार, पूर्व मिस एशिया श्वेता पंडा सहित कई फिल्मी सितारे शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी