सिडांचो पर भारी लेंजारोटे की कर्लिग किक

जमशेदपुर एफसी के लिए निराशाजनक क्षण। गोलकीपर शुभाशीष चौधरी की एक चूक ने मेन ऑफ स्टील को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 01:25 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 01:25 AM (IST)
सिडांचो पर भारी लेंजारोटे की कर्लिग किक
सिडांचो पर भारी लेंजारोटे की कर्लिग किक

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर एफसी के लिए निराशाजनक क्षण। गोलकीपर शुभाशीष चौधरी की एक चूक ने मेन ऑफ स्टील को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। दो बार की चैम्पियन एटीके को मैनुएल लेंजारोटे की व्यक्तिगत काबिलियत ने इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के पाचवें सीजन में रविवार को तीसरी हार से बचा लिया। पहले हाफ के इंजुरी टाइम में कार्नर पर गोल करते हुए लेंजारोटे ने जेआरडी टाटा स्पोटर्स काम्पलेक्स मैदान पर मेजबान जमशेदपुर एफसी को 1-1 से ड्रा खेलने पर मजबूर किया।

---------------------

सिडोंचा फिर चमके, 35वें मिनट में जेएफसी को दिलाई बढ़त

मेजबान टीम ने 35वें मिनट में सर्गियो सिडोंचा की व्यक्तिगत काबिलियत के दम पर बढ़त हासिल कर ली थी। खेल की गुणवत्ता के लिहाज से पहला हाफ जमशेदपुर के नाम रहा था लेकिन गोल के लिहाज से मुकाबला बराबरी का रहा। सिडोंचा ने फ्रीकिक पर गोल करते हुए जहा मेजबान टीम को आगे किया वहीं लेंजारोते ने अकेले दम पर कार्नर पर कर्लिंग किक के माध्यम से गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से कई अच्छे प्रयास हुए लेकिन किसी को भी सफलता हासिल नहीं हुई और दोनों टीमों अंक बाटने पर मजबूर हुईं।

----------------------

अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची जमशेदपुर एफसी

मेजबान टीम का यह तीसरा मैच था। जबकि एटीके का चौथा। एटीके को दो मैचों में हार मिली है जबकि एक मैच जीत मिली है। एक मैच ड्रा रहा है। उसके पास चार अंक हैं और वह 10 टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है। जमशेदपुर ने एक में जीत हासिल की है जबकि दो मैच बराबरी पर छूटे हैं। उसके पाच अंक हो गए हैं और वह दो स्थान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

-------------------

जेएफसी के मिडफील्डर सुसईराज ने मचाया धमाल

दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट में दोनो ने रक्षात्मक रुख दिखाया। इस दौरान जमशेदपुर ने मिडफील्ड में कुछ हलचल की लेकिन एटीके के मिडफील्डर सावधान थे और उन्होंने गेंद को अपने बाक्स की तरफ नहीं जाने दिया।

माइकल सुसईराज ने 15वें मिनट में ही हालाकि एटीके के गोलपोस्ट पर जोरदार हमला बोला। वह शानदार स्किल दिखाते हुए गेंद को बाएं फ्लैंक से लेकर एटीके के बाक्स एरिया में घुसे और उसे सिडोंचा के हवाले किया। सिडोंचा ने पोस्ट की दिशा में गेंद पर जोरदार प्रहार किया लेकिन वह मेहमान गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य को छका नहीं सके।

--------------------

जेएफसी के डिफेंडर थे सतक4

17वें मिनट में एटीके के फारवर्ड भी आगे बढ़े और कार्नर हासिल किया लेकिन जमशेदपुर के डिफेंडरों ने इसे खतरा साबित नहीं होने दिया। जमशेदपुर एफसी ने 26वें मिनट में एक और मौका बनाया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। सिडोंचा के अच्छे प्रयास को विफल कर गेरसन विएरा ने एटीके को मुश्किल से उबार लिया।

-----------------------

सिडोंचा ने फ्री किक पर दागा शानदार गोल

31वें मिनट में एटीके के लिए रिकी लालवमावमा ने एक अच्छा मौका बनाया और ड्रिल करते हुए गोलपोस्ट तक पहुंचे लेकिन तिरी ने उन्हें रोक दिया। इसी मिनट में एटीके के एवर्टन सातोस को पीला कार्ड मिला।जमशेदपुर ने अपने हमले जारी रखे और इसका फल उस समय मिला, जब सिडोंचा ने फ्री किक पर एक क्लीन स्ट्राइक के माध्यम से उसे 1-0 से आगे कर दिया।

-------------------

हाफ टाइम के पहले लेंजारोटे ने मुकाबले को ड्रॉ पर ला खड़ा किया

एटीके ने अब तक मेजबान के खिलाफ एक भी सटीक हमला नहीं किया था लेकिन एक गोल से पिछड़ने के बाद मानो उसकी नींद टूटी और पहले हाफ के एक्सट्रा टाइम में लेंजारोटे की मदद से उसने बराबरी कर ली। दूसरे हाफ के शुरुआती 15 मिनट दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा का प्रतीक बने।

--------------------

काहिल को घेरे रहे एटीके के खिलाड़ी

जमशेदपुर एफसी के स्ट्राइकर काहिल के नियंत्रित करने में एटीके के खिलाड़ी लगे रहे। 62वें मिनट में टिम काहिल ने अच्छा मूव बनाया था लेकिन वह बदकिस्मत रहे। यहा एटीके बढ़त ले सकता था।

------------------

अंतिम समय में किए गए कई बदलाव

66वें मिनट में एटीके ने पहला बदलाव करते हुए जयेश राणे को अंदर किया। कोमल थटाल बाहर बुलाए गए। 74वें मिनट में काहिल को बाहर बुला लिया गया और कार्लोस काल्वो अंदर आए। इसी मिनट में सूसईराज भी बाहर गए और सुमित पासी अंदर आए। 81वे मिनट में लेंजारोते को पीला कार्ड मिला। 83वें मिनट में मेजबान टीम ने अंतिम बदलाव करते हुए पाब्लो मोरगाडो को अंदर किया और मेमो बाहर किए गए। बढ़त पाने की ललक ने दोनों टीमों को सक्त्रिय बनाए रखा लेकिन सटीक प्रहार की कमी के कारण किसी को सफलता नहीं मिली और इस तरह एक रोमाचक ड्रा के साथ मुकाबला खत्म हुआ।

chat bot
आपका साथी