Double murder in Jamshedpur : सरोज करना चाहता था सिमरन से शादी, परिवार वाले नहीं थे तैयार

सिमरन और सरोज के बीच प्रेम संबंध था। सरोज शादी करना चाहता था लेक‍िन परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इस कारण सरोज ने सिमरन को मंगलवार रात बुलाया।

By Edited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 05:54 AM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 10:01 AM (IST)
Double murder in Jamshedpur : सरोज करना चाहता था सिमरन से शादी, परिवार वाले नहीं थे तैयार
Double murder in Jamshedpur : सरोज करना चाहता था सिमरन से शादी, परिवार वाले नहीं थे तैयार

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर के जुगसलाई स्‍थ‍ित पार्क में प्रेमी युगल की हत्‍या के मामले में नया खुलासा हुआ है। सरोज से मोबाइल पर संपर्क रखने वाले पांच साथियों को पुलिस ने कॉल डिटेल निकालने के बाद हिरासत में लिया था। पूछताछ में सभी ने बताया कि सिमरन और सरोज के बीच प्रेम संबंध था। सरोज शादी करना चाहता था, लेक‍िन परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इस कारण सरोज ने सिमरन को मंगलवार रात बुलाया। दोनों रात में चले गए।

सीटीवी फुटेज में रात 2.31 बजे जाते और 2.35 में लौटते दिखा अनीस

सरोज उपाध्याय और सिमरन कुमारी को बागबेड़ा कॉलोनी के अनीस पांडेय ने बाइक से पिगमेंट गेट के पास रात करीब ढाई बजे पहुंचाया था। बाइक अनीस पांडेय चला रहा था। सरोज बीच में और सिमरन पीछे बैठी थी। पार्क में छोड़ने के बाद अनीस पांडेय चार मिनट में वापस स्टेशन रोड गाढ़ाबासा होते हुए बागबेड़ा कॉलोनी आवास पहुंच गया था। पुलिस को गाढ़ाबासा के एक घर के पास लगी सीसीटीवी फुटेज से यह जानकारी मिली है। फुटेज में रात 2.31 बजे तीनों जाते और अनीस को 2.35 बजे वापस अकेले लौटते देखा गया। फुटेज को पुलिस ने अनीस पांडेय को दिखाया जिसमें उसने बताया कि हां ये सही है।

सरोज ने फोन कर बुलाया था

गौरतलब है कि सरोज उपाध्याय ने मंगलवार रात दो बजे के करीब फोन कर बागबेड़ा लाल बिल्डिंग दुर्गा पूजा मैदान के पास बुलाया था। जब वह पहुंचा सरोज और सिमरन वहां खड़े मिले थे। उसके पहुंचते ही सरोज ने कहा कि दोनों को मरीन ड्राइव छोड़ दो। उसने जाने से इन्कार कर दिया। बहुत दबाव देने पर सरोज ने जुगसलाई पार्क के पास छोड़ कर वापस लौट गया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। गुरुवार की दोपहर को उसे छोड़ दिया गया।

मोबाइल पर सिमरन का रहता था ध्यान

बागबेड़ा और जुगसलाई थाना की पुलिस को सिमरन के परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि सिमरन का ध्यान मोबाइल पर हमेशा रहता था। मोबाइल छुपा देने पर वह नाराज हो जाती थी। मोबाइल कहीं बंद कर रख देने पर चाबी से खोल निकाल लेती थी। 

chat bot
आपका साथी