India vs New Zealand Semi Final: झारखंड की खेल राजधानी में क्रिकेट का जुनून

क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड की खेल राजधानी जमशेदपुर में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 07:03 PM (IST)
India vs New Zealand Semi Final: झारखंड की खेल राजधानी में  क्रिकेट का जुनून
India vs New Zealand Semi Final: झारखंड की खेल राजधानी में क्रिकेट का जुनून

जमशेदपुर, जेएनएन। क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड की खेल राजधानी जमशेदपुर में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग मैच शुरू होने से पहले ही पूरी तैयारी से टीवी से चिपक कर बैठक गए थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की वजह से कई होटलों और क्लबों ने भी मैच देखने के खास इंतजाम किए थे। 

मैच आगे बढ़ने के साथ ही न्यूजीलैंड के स्कोर की स्थिति स्पष्ट होने के साथ ही भारतीय टीम के समर्थकों ने यह मान लिया कि मुकाबला अब एकतरफा हाेगा और भारत की आसान जीत होगी। यह आत्मविश्वास भी सिर चढ़कर बोलने लगा कि अब जबकि भारत का फाइनल में प्रवेश तय है, इसबार भी वर्ल्ड कप भारत की झोली में ही गिरेगा। हालांकि, मैच पर बारिश के खलल की आशंका भी शुरू से खेलप्रेमियों के बीच चर्चा के केंद्र में रही और मात्र चार ओवर शेष रहने पर शुरू हुई बारिश ने आशंका को सच साबित किया। जिस समय बारिश शुरू हुई न्यूजीलैंड ने पांच विकेट खोकर 211 रन बनाए थे।

  

chat bot
आपका साथी