उद्योगपति का मोबाइल हैक कर बैंक खाते से 50 लाख उड़ाए

उद्योगपति का मोबाइल नंबर हैक कर उसके बैंक खाते से 50 लाख रुपये उड़ाने का मामला सामने आय़ा है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Sep 2017 12:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 Sep 2017 12:38 PM (IST)
उद्योगपति का मोबाइल हैक कर बैंक खाते से 50 लाख उड़ाए
उद्योगपति का मोबाइल हैक कर बैंक खाते से 50 लाख उड़ाए

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (सिया) के अध्यक्ष प्रमोद सिंह का मोबाइल नंबर हैक कर उनके बैंक खाते से 50 लाख रुपये उड़ाने के मामले में पटना से गिरफ्तार महिला समेत तीन लोगों को बिष्टुपुर पुलिस रविवार की देर रात को बिहार से जमशेदपुर लेकर पहुंची। यहां लाने से पहले तीनों को पुलिस ने पटना न्यायालय में प्रस्तुत किया और 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर देने की अर्जी दी। न्यायालय ने स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार किए गए लोगों में पटना फतुहा के राजीव कुमार, पटना की महिला कहकशां परवीन और एक अन्य शामिल हैं। तीनों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। इसी मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने सिंहभूम के चाईबासा महुलसाई के व्यापारी सुजीत गिरी को दो दिनों से हिरासत में रखा है। सोनारी संगम विहार निवासी प्रमोद सिंह के बिष्टुपुर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के एमएसएमई शाखा के खाता से साइबर क्राइम से जुड़े इन अपराधियों ने उनका मोबाइल नंबर हैक कर रकम उड़ा ली थी। मोबाइल हैक करने के लिए इन्होंने जाली कागजात के आधार पर चाईबासा से मोबाइल का सिम हासिल किया था।

इसके बाद बैंक में खाता खुलवाया और प्रमोद सिंह के खाते से एक्सिस बैंक में रुपये का ट्रांजेक्शन कराया। इसके बाद रुपयों को यस बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। एक्सिस बैंक के खाताधारक पटना निवासी कहकशां परवीन और यस बैंक के खाताधारक शिव इंटरप्राइजेज के खाते में 19 से 20 सितंबर तक अलग-अलग किस्त में कुल 50 लाख रुपये का आनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया गया। इसकी शिकायत प्रमोद सिंह ने बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराई थी। 

यह भी पढ़ेंः रांची का होटल व्यवसायी रहस्यमय ढंग से गायब, अपहरण की आशंका

 

chat bot
आपका साथी