Indian Railways, IRCTC: टाटानगर से गुजरनेवाली छह ट्रेनें चल रही हैं विलंब से, यह ट्रेन 17 मिनट है लेट

आपने रेल यात्रा की योजना बना रखी है तो आपके लिए काम की खबर है। झारखंड के टाटानगर से गुजरनेवाली छह ट्रेन शनिवार को लेट से चल रही है। बेतहर होगा कि सूची देखकर घर से निकलें ताकि स्टेशन पर लंबा इंतजार नहीं करना पडे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 09:22 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 09:22 AM (IST)
Indian Railways, IRCTC: टाटानगर से गुजरनेवाली छह ट्रेनें चल रही हैं विलंब से, यह ट्रेन 17 मिनट है लेट
झारखंड के टाटानगर से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों की अद्यतन जानकारी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरनेवाली छह ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02833 हावड़ा सुपरफास्ट विशेष ट्रेन। यह अपने निर्धारित समय से 12 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए नौ बजकर 32 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है।

वहीं, हावड़ा से चलकर टिटलागढ़ को जाने वाली 02517 इस्पात सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से पांच मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 18 मिनट के बजाए 10 बजकर 23 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। वहीं, बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर अपने निर्धरित समय से 17 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 27 मिनट पर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर आने की संभावना है। वहीं, रांची से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02896 हावड़ा इंटरसिटी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से पांच मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 50 मिनट के बजाए 10 बजकर 55 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है।

ये ट्रेनें भी चल रही हैं लेट

जबकि टिटलागढ़ से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02518 इस्पात सुपरफास्ट डाउन ट्रेन अपने निर्धारित समय से 14 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 45 मिनट के बजाए एक बजकर 59 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। वहीं, सिलघाट से चलकर ताम्बरम को जाने वाली 05630 नवागांव साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 11 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 50 मिनट के बजाए तीन बजकर एक मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी