TATA STEEL : टाटा स्टील में अब कर्मचारी के खाते में जाएगी प्रोत्साहन राशि

टाटा स्टील में श्रेष्ठ सुझाव देने वाले कर्मचारियों को नकद पुरस्कार दिया जाता था लेकिन अब यह बैंक खाते में जाएगी। इसकी शुरुआत भी हो गई है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 01:21 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 01:21 PM (IST)
TATA STEEL : टाटा स्टील में अब कर्मचारी के खाते में जाएगी प्रोत्साहन राशि
TATA STEEL : टाटा स्टील में अब कर्मचारी के खाते में जाएगी प्रोत्साहन राशि

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  टाटा स्टील में सुझाव देने की प्रक्रिया लंबे समय से चली आ रही है। इसके लिए सजेशन बॉक्स कमेटी भी बनी है, जिसका सालाना समारोह भी होता है। इसमें श्रेष्ठ सुझाव देने वाले कर्मचारियों को नकद पुरस्कार दिया जाता था, लेकिन अब यह बैंक खाते में जाएगी। इसकी शुरुआत भी हो गई है। हालांकि ईनाम की बड़ी राशि अब भी नकद दी जाएगी, लेकिन वह किस्त में मिलेगी। ज्ञात हो कि अमल में आने वाले सुझाव के बदले कर्मचारी को सामान्य तौर पर 500 से 2000 रुपये मिलते हैं, जबकि बहुत फायदे वाले सुझाव में यह राशि ढाई लाख तक होती है। 

कंपनी परिसर में हुई जेडब्ल्यूसी (ज्वाइंट वक्र्स काउंसिल) की बैठक में टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस) आनंद सेन ने कहा कि अब जो भी कर्मचारी या अधिकारी सुझाव देगा और उसके सुझाव पर अमल हुआ तो कंपनी ईनाम की राशि बैंक खाते में दे रही है।कंपनी के बोर्ड रूम में हुई बैठक में कमेटी के चेयरमेन आनंद सेन, वाइस प्रेसीडेंट (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी, वीपी (कारपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी,वाइस प्रेसीडेंट (आयरन मेकिंग) उत्तम सिंह, चीफ (एचआर) संदीप धीर के अलावा जुस्को के प्रबंध निदेशक तरुण डागा, यूनियन से कमेटी के वाइस चेयरमैन व महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद कुमार पांडेय, कमेटी मेंबर निरंजन, रविशंकर पांडेय, एमसी झा, सुनील झा आदि उपस्थित थे। 

सरकार के रूख से बनेगी रणनीति

जेडब्ल्यूसी की बैठक में उत्पादन व उत्पादकता पर भी चर्चा हुई, जिसमें कहा गया कि केंद्र में नई सरकार बननी है। इसमें बताया गया कि सरकार स्टील इंडस्ट्री के लिए क्या करती है, कितना बजट रखती है, उसके बाद रणनीति बनाई जाएगी। कई सदस्यों के अनुपस्थित रहने की वजह से अन्य मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी