बायफर में सुनवाई शुरू करने को दिया आवेदन

जमशेदपुर : सालों से बंद पड़ी इंकैब इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिग्रहण की सुनवाई शुरू करने क

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 02:48 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 02:48 AM (IST)
बायफर में सुनवाई शुरू करने को दिया आवेदन

जमशेदपुर : सालों से बंद पड़ी इंकैब इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिग्रहण की सुनवाई शुरू करने को लेकर सोमवार को बायफर में अपील की गई। यह जानकारी देते हुए द इंडियन केबुल वर्कर्स यूनियन के महामंत्री रामविनोद सिंह ने बताया कि पिछले सात सितंबर को बायफर में इंकैब अधिग्रहण को लेकर अहम सुनवाई होने वाली थी, जो नहीं हुई। बायफर के चेयरमैन आशीष कालिया के सेवानिवृत्त होने से यह पद रिक्त था लेकिन अब वहां नए चेयरमैन की बहाली हो गई है। ऐसे में कंपनी अधिग्रहण को लेकर समय रहते सुनवाई शुरू करने को लेकर टाटा स्टील व यूनियन की ओर से संयुक्त रूप से आवेदन दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दुर्गापूजा शुरू होने से पूर्व कंपनी अधिग्रहण मामले में बायफर में सुनवाई होगी।

------

chat bot
आपका साथी