मस्जिद-ए-हाजरा नूर की छत की हुई ढलाई

जमशेदपुर : कपाली अलीनगर स्थित मस्जिद-ए-हाजरा नूर की छत की ढलाई रविवार को हुई। इसकी शुरुअ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 02:48 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 02:48 AM (IST)
मस्जिद-ए-हाजरा नूर की छत की हुई ढलाई
मस्जिद-ए-हाजरा नूर की छत की हुई ढलाई

जमशेदपुर : कपाली अलीनगर स्थित मस्जिद-ए-हाजरा नूर की छत की ढलाई रविवार को हुई। इसकी शुरुआत कुरआन पाक की तिलावत व फातेहाख्वानी के बाद हुई। इस मौके पर मौलाना हारून रशीद ने कहा कि मस्जिद अल्लाह का घर है। इसके निर्माण में हिस्सा लेने वाले बड़े सवाब के हकदार होते हैं। उन्होंने कहा कि कयामत के दिन अल्लाहताला सबसे पहला सवाल नमाज के बारे में करेगा। इसका समापन सलातो सलाम व दुआ के साथ हुआ। ढलाई कार्यक्रम में हाजी कैसर शकील, हाफिज अब्दुल जब्बार, हाजी सलाहुद्दीन, कारी मुशताक नक्शबन्दी, हाजी जफर इकबाल, मौलाना मंजर हुसैन, मौलाना मो. मेराज, कारी अय्यूब फैजी, मौलाना गुलाम रब्बानी बख्तियार, अमीन रजा, मंजर अकील, मजहर जमील अहमद आदि थे।

chat bot
आपका साथी