Adityapur, Jamshedpur News: आदित्यपुर में फिर धडल्ले से हो रहा अवैध बालू का कारोबार

Adityapur Jamshedpur News जमशेदपुर से सटे सरायकेला -खरसावां जिले के आदित्यपुर में खरकई टीओपी से 100 कदम की दूरी पर बालू का उठाव अवैध तरीके से हो रहा है। इसी वजह से थाना प्रभारी राजेंद्र महतो का तबादला हुआ था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 10:39 AM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 10:39 AM (IST)
Adityapur, Jamshedpur News: आदित्यपुर में फिर धडल्ले से हो रहा अवैध बालू का कारोबार
प्रतिदिन रात सात बजे से भोर चार बजे तक बालू का उठाव हाेता है।

आदित्यपुर, जागरण संवाददाता। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान नदी घाट से एक बार फिर धड़ल्ले से बालू का अवैध कारोबार शुरू हो गया है। यह काम शुक्रवार को रात आठ बजे भी हो रहा था। इसकी सूचना स्थानीय जब आदित्यपुर के थाना प्रभारी आलोक कुमार दूबे को दी गई तो उन्होंने तत्काल पुलिस भेजने की बात कही, लेकिन इसके बाद से उनका सरकारी फोन स्विचऑफ मिल रहा था। इस दौरान बालू माफिया द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव करके पान दुकान चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास डंप किया जा रहा था। जहां बालू का उठाव हो रहा था, उससे 100 मीटर की दूरी पर खरकई टीओपी है।

बताया जाता है कि बालू का अवैध कारोबार बंद नहीं कराने पर ही सरायकेला एसपी ने पूर्व थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो का तबादला किया था। बालू लदे ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि उसे मालिक द्वारा बालू उठाव करने का कहा गया है। उसने दो लोगों का नाम लिया। बताया जाता है कि इस मामले में संलिप्त दोनों कई संगीन मामलों में भी शामिल रहे हैं। इससे पहले एसपी आनंद प्रकाश ने दो बार इसी स्थान से बालू लदे ट्रैक्टर को छापामारी करके पकड़ा था।

प्रतिदिन करीब 100 ट्रिप का उठाव

ट्रैक्टर चालक ने बताया कि प्रतिदिन रात सात बजे से भोर चार बजे तक बालू का उठाव हाेता है। प्रतिदिन करीब 100 ट्रिप ट्रैक्टर बालू का उठाव होता है। आदित्यपुर क्षेत्र में बालू माफिया इस बालू को ढाई हजार से तीन हजार में बेचते हैं। इसका एक पेट्रोल पंप के अलावा अन्य कई स्थानों पर स्टॉक किया जाता है।

chat bot
आपका साथी