आइएपीएम के अध्यक्ष बनें डॉ. अखौरी व सचिव डॉ. पियाली

संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी (आइएपीएम) की जमश

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 03:13 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 03:13 AM (IST)
आइएपीएम के अध्यक्ष बनें डॉ. अखौरी व सचिव डॉ. पियाली

संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी (आइएपीएम) की जमशेदपुर शाखा का चुनाव मंगलवार देर रात एमजीएम कॉलेज में संपन्न हुआ। सबसे पहले एजीएम हुई, उसके बाद चुनाव की शुरुआत। इसमें एमजीएम कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. एसी अखौरी को अध्यक्ष चुना गया। वहीं सचिव डॉ. पियाली गुप्ता को बनाया गया। चुनाव में शहर के अलग-अलग अस्पतालों से करीब चालीस चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. एसी अखौरी ने कहा कि हर दो साल पर जमशेदपुर शाखा का चुनाव होता है। इससे पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेश महंती व सचिव डॉ. मीनाक्षी गुप्ता थीं। डॉ. एसी अखौरी ने कहा कि नई टीम बेहतर कार्य व संगठन की मजबूती के लिए पूरे रणनीति के तहत कार्य करेगी। इसके लिए बायोकेमेस्ट्री चिकित्सकों को भी संगठन से जोड़ा जाएगा। वहीं हर दो माह पर मीटिंग व छह माह पर प्रदेश स्तर का कांफ्रेंस किया जाएगा। पहले कांफ्रेंस के लिए जमशेदपुर का चयन किया गया है।

--------------------

आइएपीएम की नई टीम

- पैट्रन : डॉ. एसी चावला, डॉ. शत्रुघ्न तिवारी।

- अध्यक्ष : डॉ. एसी अखौरी।

- उपाध्यक्ष : डॉ. आरके मधान, डॉ. अरविंद कुमार।

- सचिव : डॉ. पियाली गुप्ता।

- ऑडिटर : डॉ. सुभाष मोदी।

- एडवाइजरी कमेटी : डॉ. पीआरबी प्रसाद, डॉ. मीनाक्षी मिश्रा, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. बी राय।

- सदस्य : डॉ. सुमंगला विश्वास, डॉ. सीमा सिन्हा, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. राकेश रंजन।

------------------

chat bot
आपका साथी