पूर्वी सिंहभूम में 25 हजार बच्चे देंगे आठवीं की बोर्ड परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आठवीं की बोर्ड परीक्षा 20 से 27

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 09 Feb 2018 03:00 AM (IST)
पूर्वी सिंहभूम में 25 हजार बच्चे देंगे आठवीं की बोर्ड परीक्षा
पूर्वी सिंहभूम में 25 हजार बच्चे देंगे आठवीं की बोर्ड परीक्षा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आठवीं की बोर्ड परीक्षा 20 से 27 फरवरी तक होगी। जैक ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। ¨हदी व अंग्रेजी के प्रश्नपत्र 80 अंकों के होंगे। 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन पर मिलेंगे। इससे पहले जैक ने जो मॉडल प्रश्नपत्र जारी किया था उसमें ¨हदी व अंग्रेजी के प्रश्नपत्र 100-100 अंकों के होने की बात कही गई थी। अब सभी विषयों की परीक्षा के प्रश्नपत्र 80 अंकों के होंगे, जबकि 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन का होगा। पूर्वी सिंहभूम में 25 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।

पहली बार जैक द्वारा यह परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा एक पाली में सुबह 9:45 से 12 बजे तक होगी। इसमें 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया गया है। यानी 80 अंकों के लिए दो घंटे की ही परीक्षा होगी। कुल छह विषयों की परीक्षा होगी। छठे विषय के रूप में परीक्षार्थी संस्कृत, ऊर्दू, बंगला व क्षेत्रीय भाषा में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

-------------

मार्च के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट

20 फरवरी को ¨हदी, 21 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 23 फरवरी को संस्कृत, ऊर्दू, बंगला, उड़िया, 26 फरवरी को गणित व 27 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा होगी। परीक्षाफल मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होगा। उत्तर पुस्तिका में मिले अंक तथा विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं से कराए जा रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यो के लिए विद्यालय द्वारा दिए गए अंकों का संयुक्त रिपोर्ट कार्ड जिला स्तरीय समिति के प्रधान तथा संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित कर उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी