कॉलेजों में संगठित हो रहे आदिवासी छात्र व छात्राएं

कोल्हान के कॉलेजों में आदिवासी छात्रों का संगठन बनाने के ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 02:41 AM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 02:41 AM (IST)
कॉलेजों में संगठित हो रहे आदिवासी छात्र व छात्राएं
कॉलेजों में संगठित हो रहे आदिवासी छात्र व छात्राएं

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कोल्हान के कॉलेजों में आदिवासी छात्रों का संगठन बनाने के लिए अध्ययनरत छात्र-छात्राएं संगठित हो रहे हैं। इसके लिए वे कोल्हान के सभी कॉलेज में बहुत जल्द अपना छात्र संगठन की घोषणा करने वाले हैं। समाज इसकी शुरुआती दौर में पर्व त्योहार के माध्यम से कॉलेजों में सास्कृतिक कार्यक्रमों का भी सहारा ले रहा है, ताकि इसके माध्यम से मालूम किया जा सके कि किस कॉलेज में कितने अदिवासी युवा व युवतियां हैं।

आदिवासी छात्र संघ के नाम से सिर्फ बहरागोड़ा व घाटशिला कॉलेज में ही संगठन हैं। अन्य कॉलेजों में इस संगठन का विस्तार नहीं हो पाया है। आने वाले दिनों में इसे कोल्हान तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इस पर कार्य भी किया जा रहा है। आदिवासी हो समाज के जिला अध्यक्ष सुरा बिरुली ने बताया कि हमारे समाज केयुवाओं को अन्य छात्र संघ केवल यूज एंड थ्रो पर विश्वास करते हैं। आने वाले दिनों जिसकी तकत होगी वही राज करेगा। युवाओं को इस आदिवासी छात्र संगठन के जोड़ने के लिए जनअभियान भी चलाया जाएगा। जानकारों का मानना है कि यदि आदिवासी छात्र संगठन की घोषणा होती है तो सबसे अधिक झारखंड छात्र मोर्चा को झटका लगेगा। अभाविप को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इन दोनों छात्र संगठनों को भी इसका अंदाजा हो चुका है, इस कारण ये अब अपना कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी