सावन की अंतिम सोमवारी पर हर-हर महादेव संघ की होगी वर्चुअल भजन संध्या Jamshedpur News

तीन अगस्त को संध्या 630 बजे से रात्रि 830 बजे तक हर हर महादेव सेवा संघ के आइडी सहित संबंधित आइडी से फेसबुक पर जुड़कर वर्चुअल भजन संध्या का आनंद उठाया जा सकेगा।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 10:41 PM (IST)
सावन की अंतिम सोमवारी पर हर-हर महादेव संघ की होगी वर्चुअल भजन संध्या Jamshedpur News
सावन की अंतिम सोमवारी पर हर-हर महादेव संघ की होगी वर्चुअल भजन संध्या Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। सावन की अंतिम सोमवारी को लगातार 18 वर्ष से भजन संध्या का आयोजन कराने वाली संस्था हर-हर महादेव सेवा संघ इस बार वर्चुअल भजन संध्या कराएगी। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर नियमों का पालन करते हुए इस बार सार्वजनिक भजन संध्या को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन परंपरा में विराम नहीं लगे, इसका भी ख्याल रखा गया है। 

संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने शुक्रवार को साकची के कालीमाटी रोड स्थित कार्यालय में बैठक के बाद बताया कि इस बार भोले बाबा के भक्त तीन अगस्त को संध्या  6:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक हर हर महादेव सेवा संघ के आइडी सहित संबंधित अन्य आइडी से फेसबुक पर जुड़कर वर्चुअल भजन संध्या का आनंद उठा सकते हैं।

 दो घंटे के कार्यक्रम में गणेश भगवान और भोले नाथ की पूजा से लेकर अंत तक कई प्रकार की प्रस्तुति होगी। स्थानीय भजन कलाकार कृष्णमूर्ति भी भोले बाबा के भजन गाएंगे, लेकिन बीच-बीच में ऐसे सभी ख्यति प्राप्त कलाकारों के वीडियो संदेश आएंगे, जो अब तक साकची गुरुद्वारा मैदान के लाइव कार्यक्रम में शोभा बढ़ाते आए हैं। इनमें गत वर्ष कार्यक्रम दे चुके सूफी गायक कैलाश खेर के अलावा प्रसिद्ध लोक कलाकार, अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी, कल्पना पटवारी, भरत शर्मा व्यास, लखबीर सिंह लक्खा, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, पवन सिंह, देवी आदि शामिल हैं।

मंच पर संघ के संरक्षक, पदाधिकारी, गणमान्य और विशिष्ट जनों को भी उपस्थित होने का अवसर प्राप्त होगा, तो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, धनबाद के सांसद पीएन ङ्क्षसह, विधायक सरयू राय,  मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो आदि के संदेश भी दिखाई-सुनाई देंगे। 

इस बार संघ रत्न सेवा अवार्ड से पत्रकार रतन जोशी ( जुगसलाई ) व होम्योपैथ चिकित्सक चंद्रशेखर झा (छोटा गोविन्दपुर) को इनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा।  

बाबा बर्फानी के भी होंगे दर्शन

लाइव कार्यक्रम में हर साल की तरह बाबा बर्फानी के भी दर्शन होंगे। पूरा वर्चुअल कार्यक्रम हर-हर महादेव सेवा संघ के कालीमाटी रोड साकची स्थित कार्यालय में होगा, जिसमें पूजा, आरती, भजन आदि अनुष्ठान होंगे।  

 बाबा नगरी देवघर के सावन मेला में जो सावधानी बरती जाती है, उतनी ही यहां एक शाम के लिए पूरी करनी पड़ती है।  इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए हर हर महादेव सेवा संघ कि इस वर्चुअल प्रस्तुति को मनमोहक बनाने का हरसंभव प्रयास होगा । 

chat bot
आपका साथी