Indian Railway : आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, कई रीशिड्यूल; ये चलेंगी बदले मार्ग से

indian railway. ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के कारण आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि आधा से अधिक रीशिड्यूल की गई हैं। कई बदले मार्ग से चलेंगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 03:15 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 03:15 PM (IST)
Indian Railway : आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, कई रीशिड्यूल; ये चलेंगी बदले मार्ग से
Indian Railway : आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, कई रीशिड्यूल; ये चलेंगी बदले मार्ग से

जमशेदपुर, जेएनएन। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन में सोनाखान-सगरा और टंगरमुंडा-बमरा स्टेशन के बीच गुरुवार (6 जून) को दो लिमिटेड हाइट सब-वे बैठाने को लेकर सुबह 8.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 6.30 घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण इस मार्ग पर चलने वाली करीब आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें गुरुवार को रद रहेंगी। इसके अलावा उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। साथ ही कई ट्रेनों को रीशिड्यूल कर चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद  झासुगोड़ा-राउरकेला मेमो पैसेंजर राउरकेला-झारसुगोड़ा मेमो पैसेंजर झासुगोड़ा-हटिया-झारसुगोड़ा पैसेंजर राउरकेला-संबलपुर-राउरकेला मेमो राउरकेला-पुरी पैसेंजर पुरी-राउरकेला पैसेंजर

रीशिड्यूल ट्रेनें

टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन सुबह 6.30 के बजाए तीन घंटे विलंब से 9.30 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी। साउथ बिहार एक्सप्रेस बुधवार 5 जून को राजेंद्रनगर स्टेशन से रात 7.45 के बजाए 2.15 घंटे विलंब से रात दस बजे रवाना होगी। संबलपुर-मुरी जम्मूतवी एक्सप्रेस संबलपुर स्टेशन से सुबह 7.55 के बजाए साढ़े चार घंटे विलंब से दोपहर 12.35 बजे रवाना होगी।  टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस टिटलागढ़ स्टेशन से सुबह 5.15 के बजाए साढ़े चार घंटे विलंब से 9.45 बजे रवाना होगी।  लोकमान्य तिलक-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस 5 जून बुधवार को लोकमान्यतिलक स्टेशन से सुबह 11.30 के बजाए दोपहर 2.10 बजे रवाना होगी।  पुणे-हटिया एक्सप्रेस 5 जून बुधवार को पुणे स्टेशन से सुबह 10.45 के बजाए दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी।  मुंबई-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस बुधवार 5 जून को मुंबई स्टेशन से शाम 5.15 के बजाए 6.30 बजे रवाना होगी

ये ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 5 जून बुधवार को परिर्वितत मार्ग कटक-अंगुल-झारसुगोड़ा होकर चलेगी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी