हड़ताल पर गए घाटशिला कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी, छात्रों ने समर्थन में निकाला जुलूस

घाटशिला कॉलेज के गेस्ट फैक्लटी टीचर्स अपने 14 माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग पर सोमवार को भी धरना पर बैठे रहे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 12:54 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 04:18 PM (IST)
हड़ताल पर गए घाटशिला कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी, छात्रों ने समर्थन में निकाला जुलूस
हड़ताल पर गए घाटशिला कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी, छात्रों ने समर्थन में निकाला जुलूस

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। घाटशिला कॉलेज के गेस्ट फैक्लटी टीचर्स अपने 14 माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग पर सोमवार को भी धरना पर बैठे रहे। कोई कार्य नहंी किया। इस कारण परीक्षा एवं कक्षाएं बाधित हो रही है। कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी हड़ताल पर चले गए है। शिक्षकों ने बकाया वेतन भुगतान नही होने तक आंदोलन की चेतावनी दी है।

गेस्ट फैकल्टी टीचर्स के धरना प्रदर्शन को कई छात्र संगठनों ने भी समर्थन दिया। सोमवार को शिक्षक सुबह से ही अपने हाथों में बैनर तथा पोस्टर लेकर धरना पर रहे। इनके समर्थन में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट््स ऑर्गेनाइजेशन(एआईडीएसओ) छात्र संगठन के विद्यार्थियों ने घाटशिला कॉलेज परिसर में रैली निकाली। प्रदेश अध्यक्ष आशा रानी पॉल के नेतृत्व में एआईडीएसओ के विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों को शिक्षकों के आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन करने की अपील की।

धरना पर बैठे शिक्षकों ने बताया कि हमें 14 माह का मानदेय नही मिला। विश्वविद्यालय में कई बार पत्राचार किया गया। लेकिन इस दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नही हुई। अगर विश्वविद्यालय बकाया वेतन का भुगतान नही करेगा तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी