Live Coronavirus Jamshedpur : नौ कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, जमशेदपुर का गोविंदपुर इलाका बना कंटेनमेंट जोन

Live Coronavirus Jamshedpur. जमशेदपुर में एक ही दिन नौ कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई। छह पॉजिटिव तो जमशेदपुर के गोविंदपुर के एक ही परिवार के सदस्‍य मिले।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 10:29 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 02:52 PM (IST)
Live Coronavirus Jamshedpur : नौ कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, जमशेदपुर का गोविंदपुर इलाका बना कंटेनमेंट जोन
Live Coronavirus Jamshedpur : नौ कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, जमशेदपुर का गोविंदपुर इलाका बना कंटेनमेंट जोन

जमशेदपुर, जेएनएन।  Coronavirus Jamshedpur  News Update जमशेदपुर में एक ही दिन नौ कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई। छह पॉजिटिव तो जमशेदपुर के गोविंदपुर के एक ही परिवार के सदस्‍य मिले। इसके बाद प्रशासन ने गोविंदपुर को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला खुद गोविंदपुर गए और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए आवासीय क्षेत्र की घेराबंदी करने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन की जद में मुर्मू क्लीनिक से पायल लेडीज कॉर्नर व गोप पेट्रोल पंप से प्रज्ञा केंद्र तक को सील कर दिया गया। इसके अंदर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

इस इलाके को बनाया गया बफर जोन

इसके अलावा मेन रोड पर दोनों ओर 'बफर जोन' बनाया गया है, जिसकी सीमा गणेश स्टोर से रेलवे फाटक और अजय सिंह के घर से जेवियर स्कूल तक आवाजाही की मनाही रहेगी। प्रशासन अब इस क्षेत्र में रहनेवाले हर व्यक्ति का नमूना जांच के लिए लेगा, ताकि संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके। घर-घर सर्वे का काम जमशेदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार व जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी शामिल रहेंगे। इसके लिए सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट के नेतृत्व में स्पेशल सेल बनाया गया है, जिसमें डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ. सुमन कंडुलना व एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ. महेश गोयल व सिटी डीएसपी शामिल हैं। 

गोविंदपुर में दहशत

 छोटा गोविंदपुर में एक ही परिवार के छह कोरोना पॉजिटिव मिलने से वहां दहशत का माहौल बन गया है। यह परिवार दिल्ली से लॉकडाउन के बाद दस दिनों पहले कार बुक कर शहर लौटा था। गोविंदपुर रेलवे फाटक से पहले पेट्रोल पंप के ठीक सामने इस घर में सभी छह लोग संक्रमित मिले। सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा है। बुधवार को दूसरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद दोपहर करीब दो बजे एंबुलेंस से परिवार के सदस्यों को अस्पताल लाया गया है। 

संक्रमित व्यवसायी लगातार बैठ रहे थे दुकान पर

दिल्ली से पोती का इलाज कराकर लौटने के बाद लड़की के दादा दुकान पर बैठते थे। अब उस दुकान से हार्डवेयर का सामान खरीदने वालों को संक्रमण का भय सता रहा है। पांच दिन तक वे कई ग्राहकों के संपर्क में आए होंगे, यह सवाल उठ रहे हैं। अभी तक 30 लोगों चिन्हित किया गया है, जो दुकान से सामान ले गए हैं।

आज बंद रहेगा बाजार

गोविंदपुर में गुरुवार को लगने वाला हाट-बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बाजार समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा है कि कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करना होगा। इससे पहले रविवार को भी हाट बाजार बंद था।

एमजीएम में रिकार्ड 526 कोरोना संदिग्ध मरीजों की हुई जांच

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में बुधवार को 526 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हुई थी। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के नौ व सरायकेला-खारसावां जिले के एक पॉजिटिव मरीज शामिल है। बाकि की निगेटिव रही। इसमें कोल्हान सहित प्रदेश के दूसरे जिले के रिपोर्ट भी शामिल है। इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले से कुल 377 मरीजों का नमूना लिया गया। जिले से अबतक कुल 6550 लोगों का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 5782 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकि 496 नमूने की जांच चल रही है। 

chat bot
आपका साथी