टाटा स्टील के अंदर मालगाड़ी पलटी

टाटा स्टील के अंदर यार्ड के समीप दो मालगाड़ी सेटिंग हो रही थी उसी दौरान एक दूसरे से टकराने से मालगाड़ी पटरी से नीचे उतर कर पलट गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 11:43 AM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 11:43 AM (IST)
टाटा स्टील के अंदर मालगाड़ी पलटी
टाटा स्टील के अंदर मालगाड़ी पलटी
जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। टाटा स्टील के अंदर यार्ड के समीप दो मालगाड़ी सेटिंग हो रही थी उसी दौरान एक दूसरे से टकराने से मालगाड़ी पटरी से नीचे उतर कर पलट गई। घटना शनिवार व रविवार की रात की है। नौ घंटे के प्रयास के बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाया जा सका है। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक कर्मचारी लगे रहे। मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए।

रविवार की सुबह इसकी सूचना टाटानगर रेल अधिकारियों को मिली तो टाटानगर से एक रिलीफ ट्रेन टाटा स्टील के अंदर के लिए रवाना किया गया। रिलीफ ट्रेन के मौके पर पहुंचने पर रेल कर्मचारी व टाटा स्टील के कर्मचारियों ने मिलकर मालगाड़ी को को पटरी में लाने का प्रयास करने लगे। इसके लिए टाटा स्टील के क्रेन की मदद भी ली गई। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक लगातार प्रयास करने के बाद करीब सवा छह बजे मालगाड़ी को पटरी पर लाया जा सका। मालगाड़ी के पलटने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

chat bot
आपका साथी