टीएमएच के जीएम को उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित

टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के महाप्रबंधक डॉ. राजन चौधरी को देश के उपराष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:25 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:25 PM (IST)
टीएमएच के जीएम को उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित
टीएमएच के जीएम को उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के महाप्रबंधक डॉ. राजन चौधरी को देश के उपराष्ट्रपति वेंकटैया नायडू ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सम्मानित किया है। बीते 21 सिंतबर को नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (एनबीई) के 19वें दीक्षांत समारोह में स्वास्थ्य जगत में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए रिटायर्ड एयर मार्शल डॉ. चौधरी को सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि पुणे के एएफएमसी से एमबीबीएस व एमएस करने वाले डॉ. राजन चौधरी एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। वे एयरफार्स के डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विसेस (डीजीएमएस) पद से सेवानिवृत हुए थे। डॉ. चौधरी ने मेडिकल एजुकेशन में 20 वर्षो तक शैक्षणिक कार्य भी किया। उन्होंने मेडिकल से संबंधित दो पुस्तकें भी लिखी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर टाटा समूह की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी गई है। वहीं टीएमएच के डॉक्टरों उन्हें बधाई दी। टीएमएच के डॉ. केपी दूबे ने बताया कि यह टीएमएच के साथ-साथ पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है।

----------

टीएमएच सहित अन्य अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जुड़ेंगे

रविवार से शुरू हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत शहर के 30 अस्पतालों को जोड़ा गया है। हालांकि इसमें टीएमएच यानि टाटा मुख्य अस्पताल का नाम नहीं है। बताया जाता है कि जल्द ही टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), टाटा मोटर्स, टिनप्लेट अस्पताल भी जुड़ जाएंगे। इन अस्पतालों में गरीबों को पांच लाख तक सभी बीमारियों की मुफ्त में इलाज मिलेगा। खासबात यह है कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए सभी अस्पतालों में आरोग्य मित्र होंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबतक 24 आरोग्य मित्र को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसमें 11 सरकारी व 13 निजी अस्पतालों में तैनात किये गए है।

chat bot
आपका साथी