लक्ष्मीनगर स्कूल में शिक्षक को हटाने पर बवाल

स्कूली बच्चों के साथ छात्र नेताओं ने जताया विरोध जासं., जमशेदपुर : टेल्को लक्ष्मीनगर मध्य एवं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 10:36 PM (IST)
लक्ष्मीनगर स्कूल में शिक्षक को हटाने पर बवाल
लक्ष्मीनगर स्कूल में शिक्षक को हटाने पर बवाल

जासं., जमशेदपुर : टेल्को लक्ष्मीनगर मध्य एवं उच्च विद्यालय में शनिवार को स्कूल के गणित शिक्षक एनएन सिंह (नित्यांनद सिंह) को विद्यालय से हटाने के विरोध में कुछ स्कूली बच्चे, छात्र नेता व अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा। एनएन सिंह के साथ स्कूली बच्चे, झारखंड छात्र मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे समेत अन्य लोग प्रधानाध्यापक से मिलकर विरोध दर्ज कराया और उनसे अपनी बातें रखी। बच्चों के भविष्य को देखते हुए यहां उन्हें रखना आवश्यक हैं। इस पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्कूल कमेटी उन्हें कंस्लटेंट शिक्षक के रूप में योगदान करने को रखा था जिसकी सेवावधि समाप्त हो गई हैं। उनकी उम्र सीमा भी 60 पार कर गई है। इसी आधार पर स्कूल प्रबंधन ने बीते 31 मार्च को इनकी सेवा समाप्त कर दी हैं।

इधर, एनएन सिंह ने कहा कि उनकी उम्र अभी 60 साल नहीं हुई हैं इन्हें राजनीति के तहत हटाया जा रहा है जिसका वे विरोध कर रहे हैं। बच्चों के भविष्य व अभिभावकों की भावना का ख्याल करते हुए वे यहां सेवा करना चाहते हैं। उधर विद्यालय कमेटी के सचिव ने कहा कि वे अगले सप्ताह एनएन सिंह व विद्यालय प्रधान को बुलाकर इस मामले को स्वयं देखेंगे।

-----------------------

chat bot
आपका साथी