चारदीवारी तोड़ विद्यालय में घुसे गजराज

प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है। बुधवार की रात करीब एक दर्जन हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर बड़ामारा पंचायत के चोठिया गांव में प्रवेश कर गया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:30 AM (IST)
चारदीवारी तोड़ विद्यालय में घुसे गजराज
चारदीवारी तोड़ विद्यालय में घुसे गजराज

संवाद सूत्र, चाकुलिया : प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है। बुधवार की रात करीब एक दर्जन हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर बड़ामारा पंचायत के चोठिया गांव में प्रवेश कर गया। इससे गांव के लोग घबरा गए। ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ना शुरू किया। झुंड में से निकल कर एक हाथी चोटिया मध्य विद्यालय की चारदीवारी तोड़कर भीतर घुस गया। हालांकि विद्यालय के एक कमरे में मध्यान भोजन का कुछ चावल रखा हुआ था। लेकिन हाथी वहां तक नहीं पहुंच पाया। वापस मुख्य दरवाजा तोड़ते हुए बाहर निकल गया। सुबह जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गालाराम हांसदा पहुंचे तो उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी मिली। उन्होंने वन विभाग को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का झुंड अभी भी गांव के राइस मिल से सटे जंगल में डटा हुआ है। चाकुलिया थाना को मिले और पांच मोबाइल : गरीब बच्चों के सहायतार्थ पुलिस द्वारा थाना में खोले गए उपकरण बैंक में लोगों के सहयोग करने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भारतीय फ्यूल स्टेशन के संचालक सह युवा उद्यमी अमित कुमार भारतीय ने चाकुलिया थाना प्रभारी रंजीत उरांव से मिलकर उन्हें उपकरण बैंक के लिए मोबाइल प्रदान किया। विदित हो कि चाकुलिया थाने में पूर्व में 16 मोबाइल, एक लैपटॉप एवं एक टैब स्थानीय समाजसेवियों द्वारा दिया गया था जिसे गरीब बच्चों को बांट दिया गया है। इसके बाद अब तक 5 और मोबाइल उपकरण बैंक में आ चुके हैं। वृद्धा पेंशन शिविर में 55 आवेदन जमा : घाटशिला प्रखंड के उलदा पंचायत भवन में गुरुवार को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना शिविर का आयोजित की गई। शिविर में 55 आवेदक ने पेंशन के लिए पंचायत सचिव पीयूष मंडल को फॉर्म जमा किया। इस संबंध में पंचायत सचिव ने बताया की 60 वर्ष उम्र के वृद्ध को इस पेंशन योजना से जोड़ने के आवेदन स्वीकृति के लिए लिया गया। योजना में बीपीएलधारी होना जरूरी नही है। स्कूटनी के बाद जरूरतमंद का फार्म प्रखंड कार्यालय में जमा किया जाएगा। उमा गोप, अजय महतो, खुदीराम महतो ने शिविर में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी