Indian railway : चार ट्रेनें इन तारीखों को रहेगी रद, कई होंगी शॉर्ट टर्मिनेट; ये रही पूरी जानकारी Jamshedpur News

Indian Railway. बिलासपुर डिवीजन में नन इंटरलाकिंग वर्क के कारण ब्लॉक रहेगा। इस वजह से अंत्योदय एक्सप्रेस 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक रद रहेगी। कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होंगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 01:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 01:35 PM (IST)
Indian railway : चार ट्रेनें इन तारीखों को रहेगी रद, कई होंगी शॉर्ट टर्मिनेट; ये रही पूरी जानकारी Jamshedpur News
Indian railway : चार ट्रेनें इन तारीखों को रहेगी रद, कई होंगी शॉर्ट टर्मिनेट; ये रही पूरी जानकारी Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। Indian railway बिलासपुर डिवीजन के बजरंगनगर व बेलापहाड़ स्टेशन में थर्ड व फोर्थ लाइन को जोडऩे के लिए चार ट्रनों को रद कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। 

ये ट्रेनें रहेंगी रद ट्रेन संख्या 22886 टाटा-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन 28 नवंबर, 1, 5,8,12 व 15 दिसंबर को छह दिनों के लिए टाटानगर से रद रहेगा। ट्रेन संख्या 22885 एलटीटी-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन 26 व 30 नवंबर, 3,7,10,14 व 17 दिसंबर को सात दिनों के लिए रद रहेगा। ट्रेन संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी सुपरफास्ट का परिचालन 2, 9 व 16 दिसंबर को तीन दिनों तक नांदेड़ से रद रहेगा। ट्रेन संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ सुपरफास्ट का परिचालन 4,11 व 18 दिसंबर का संतरागाछी से रद रहेगा। 

ये ट्रेनें होंगी शार्ट टर्मिनेट

ट्रेन संख्या 58111 टाटा-इतवारी का परिचालन 27 नवंबर से 19 दिसंबर तक झारसुगुड़ा स्टेशन तक होगा। इसी ट्रेन का परिचालन वापस ट्रेन संख्या 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर बनकर एक घंटे रिशिड्यूल होकर झारसुगुड़ा स्टेशन से टाटानगर स्टेशन तक होगा।  ट्रेन संख्या 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर का परिचालन इतवारी स्टेशन से झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच 25 नवंबर से 18 दिसंबर तक रद रहेगा। वहीं टाटा-इतवारी-टाटा पैसेंजर का परिचालन झारसुगड़ा-इतवारी-झारसुगुड़ा के बीच 26 नवंबर से 19 दिसंबर तक रद रहेगा।  ट्रेन संख्या 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर का परिचालन 21 नवंबर से 19 दिसंबर तक झारसुगुड़ा स्टेशन से रद रहेगा। ट्रेन संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा का परिचालन 21 नवंबर से 19 दिसंबर तक बिलासपुर स्टेशन तक होगा। जबकि ट्रेन संख्या 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया का परिचालन बिलासपुर स्टेशन से गोंदिया स्टेशन तक होगा। वहीं झारसुगड़ा-गोंंदिया-झारसुगुड़ा का परिचालन झारसुगुड़ा- बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच 21 नवंबर से 19 दिसंबर तक रद रहेगा।  ट्रेन संख्या 58113 टाटा-बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन टाटानगर से 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक झारसुगुड़ा स्टेशन तक होगा। जबकि ट्रेन संख्या 58112 बिलासपुर-टाटा का  परिचालन झुरसुगुड़ा स्टेशन से टाटानगर स्टेशन तक होगा। जबकि ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर का परिचालन 27 नवंबर से 19 दिसंबर तक बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद रहेगा। टाटा-बिलासपुर-टाटा का परिचालन झारसुगुड़ा-बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच 27 नवंबर से 19 दिसंबर तक रद रहेगा। 

डेढ़ घंटे विलंब से खुलेगी हावड़ा सीएसएमटी 16 को 

ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस को हावड़ा स्टेशन से 16 दिसंबर को डेढ़ घंटा रिशिड्यूल किया गया है। 

पैसेंजर बनकर चलेगी हावड़ा-अहमदाबाद

ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 21 नवंबर से 19 दिसंबर तक झारसुगुड़ा से रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। 

chat bot
आपका साथी