Jmm Protest: टाटा स्टील के विरोध में सड़क पर उतरेंगे पश्चिम सिंहभूम के चारों विधायक

पश्चिम सिंहभूम के चारों विधायक टाटा स्टील के खिलाफ आंदोलन करेंगे।17 नवंबर को सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक बॉटमबीन लोडिंग प्वाइंट व घाटकुड़ी आयरन माइंस के समक्ष करेंगे सांकेतिक आंदोलन। पुणे स्थानांतरित करने की योजना का खुलकर विरोध।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 09:15 AM (IST)
Jmm Protest: टाटा स्टील के विरोध में सड़क पर उतरेंगे पश्चिम सिंहभूम के चारों विधायक
झामुमो टाटा स्टील के खिलाफ आंदोलन करेगी।

जागरण संवाद सूत्र,चाईबासा : नोवामुंडी में टाटा स्टील के बॉटमबीन लोडिंग प्वाइंट व टाटा स्टील के लांग प्रोडक्ट की घाटकुड़ी आयरन माइंस में लौह अयस्क उत्पादन बंद करने के लिए झामुमो हुडका जाम करेगी। इसके लिए रविवार को नोवामुंडी कल्याण मंडप में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया। बैठक में झामुमो के नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को बुला लिया गया था।

12 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की सफलता के लिए नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष चुमनलाल लागुरी, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष संदेश सरदार, मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष मैनुएल वैक, आनंदपुर प्रखंड अध्यक्ष बिजय भेंगरा को जिम्मेवारी दी गई है। इन्हें जगह-जगह प्रचार प्रसार के लिए बैनर व पोस्टर दिया गया।  चाईबासा सदर विधायक दीपक बिरुवा ने बताया कि टाटा स्टील अपनी अनुषंगी इकाइयों के कार्यालयों को महाराष्ट्र के पुणे ले जाना चाहती है। इस इलाके में प्रमुख कार्यालय ही नहीं रहे तो यहां की समस्या को कौन सुनेगा। टाटा स्टील यहां के कार्यालय को महाराष्ट्र लेकर इस इलाके को उपनिवेश बनाना चाहती है। इस तरह से इस क्षेत्र को उपेक्षा करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। निर्धारित तिथि को सांकेतिक हड़ताल के दिन नोवामुंडी में दो विधायक व घाटकुड़ी माइंस गेट में दो विधायक उपस्थित होकर आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।

मझगांव विधायक निरल पुरती ने बताया कि हेमंत सरकार ने कंपनी के हेड ऑफिस को स्थानांतरण पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाया है। सरकार प्राइवेट सेक्टर पर जोर दे रही है। बताया कि यदि हेड ऑफिस महाराष्ट्र में होगा तो जमीन से संबंधित समस्या या रोजगार की समस्या उत्पन्न होती है तो महाराष्ट्र से निर्णय लेकर वहां के नियम को कोल्हान क्षेत्र में लागू करेगी। बताया कि कंपनी की सीएसआर फंड की पारदर्शिता भी कुछ ठीक नहीं है। इसका सही लेखा-जोखा भी नहीं है।

चक्रधरपुर विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव ने बताया कि हम लोग भारत सरकार की गाइड लाइन का अनुसरण कर रहे हैं। कंपनी इस तरह के नियम लागू कर जिस जगह के जल, जंगल और जमीन का इस्तेमाल कर रही है उस जगह को चारागाह केंद्र बनाने के उद्देश्य को लेकर चल रही है। बताया कि टाटा कंपनी की स्थानीय को रोजगार से वंचित करने की मंशा है।

ये रहे बैठक में मौजूद

''''हुड़का जाम'''' आंदोलन को लेकर की गई तैयारी बैठक में जिला उपाध्यक्ष में राहुल आदित्य, सुनील कुमार सिरका,प्रेम प्रसाद गुप्ता,दीपक प्रधान,इकबाल अहमद,जिला सचिव सोनाराम देवगम,सुभाष, रंजीत यादव के अलावा रीमू बहादुर, मनोज लागुरी, एमएम जाफर, जगबंधु गोप, बृंदावन गोप, सुहैल अहमद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी