फुटबॉल सूबे का लोकप्रिय खेल : सांसद

संवाद सूत्र, बहरागोड़ा : वीणापानी पाठागार स्टेडियम में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पाठागार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 02:46 AM (IST)
फुटबॉल सूबे का लोकप्रिय खेल : सांसद
फुटबॉल सूबे का लोकप्रिय खेल : सांसद

संवाद सूत्र, बहरागोड़ा : वीणापानी पाठागार स्टेडियम में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पाठागार के पूर्व सचिव स्व. जमुरील हक की याद में आयोजित की गई। फाइनल मुकाबला बेनागडिया बनाम केडूकोचा पंडित रघुनाथ मुर्मू फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। इसमें बेनागडिया के टीम 0-1 से विजयी रही। इसके अलावा महुल गोराई की टीम तृतीय व महुली की फुटबॉल टीम चौथे स्थान पर रही। विजेता, उपविजेता एवं तृतीय व चौथे स्थान पर रहने वाले टीमों को क्रमश आठ हजार व चार हजार नकद के साथ ट्रॉफी दी गई। रोबिन मुर्मू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जबकि रेंटा टुडू को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता मो. अख्तर हुसैन ने की। मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूबे में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है। हमारे यहां के युवाओं में प्रतिभा है। बस जरूरत है कि प्रशिक्षण की व्यवस्था समुचित ढंग से किया जाए। खिलाड़ियों का जिला व राज्य स्तर पर चयन कर उन्हें संसाधन उपलब्ध कराया जाए। मौके पर विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि खेल को जो तरजीह मिलनी चाहिए थी वह पूर्ववर्ती व वर्तमान सरकार ने भी नहीं दिया है। बहरागोड़ा में स्टेडियम का निर्माण अवश्य हुआ है। हमें इसे आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में परिवर्तित करना होगा। प्रखंड स्तर पर खेल का आयोजन कर बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करना होगा। जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि जिस तरह से हम विभिन्न योजनाओं के लिए मद से राशि स्वीकृत करते हैं खेल के विकास के लिए अपने मद की स्वीकृति दें। मौके पर पाठागार के अध्यक्ष रंजीत कुमार बाला, अशोक कर, आफताब आलम, मंटू दे, तरुण मिश्रा व तपेश महापात्र सहित अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी