अब माउंट कनामो की चुनौतियों को पार करेंगे टीएसएएफ के जांबाज

जागरण संवाददाता जमशेदपुर टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) सफलता की नित नई ऊंचाइ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 06:34 AM (IST)
अब माउंट कनामो की चुनौतियों को पार करेंगे टीएसएएफ के जांबाज
अब माउंट कनामो की चुनौतियों को पार करेंगे टीएसएएफ के जांबाज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) सफलता की नित नई ऊंचाईयों की ओर बढ़ रही है। अब देश की प्रतिष्ठित एडवेंचर संस्था ने माउंट कनामो की चुनौतियों का सामना करने का फैसला किया है। टीम 22 जुलाई को जमशेदपुर से माउंट कनामो की ओर रवाना होगी। इसमें टाटा स्टील के कर्मचारी व अन्य कम्यूनिटी के कुल 34 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। लगातार छह वर्ष से आयोजित हो रहे इस अभियान में पर्वतारोही कुल 19600 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई करेंगे। अभियान के लिये चुने गए 34 प्रतिभागी दो चरणों में अभियान को पूरा करेंगे। पहले चरण में कुल 18 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। दूसरे चरण में 16 प्रतिभागी शिरकत करेंगे। पहले चरण का अभियान 23 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगा। वहीं दूसरे अभियान की शुरुआत दो अगस्त को होगी और समापन 10 दस अगस्त को होगा। उक्त जानकारी जेआरडी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में टीएसएएफ मैनेजर हेमंत गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का नेतृत्व टीएसएएफ के हेड इंस्ट्रक्टर सुसेन महतो (एवरेस्टर) करेंगे. प्रेमलता अग्रवाल टीम की मेंटर और गाइड होंगी. अस्मिता दोरजी (सीनियर इंस्ट्रक्टर) प्रशासनिक की देखरेख करेंगी. गोपाल बिष्ट और रणदेब सिंह टीम को अपना सहयोग देंगे।

हेमंत गुप्ता ने बताया कि इस साहसिक अभियान का उद्देश्य माउंट कनामो के शिखर तक पहुंचना और टीम के सदस्यों में लीडरशिप स्किल विकसित करना है।

टीम में टाटा स्टील के 23 कर्मचारी, टीएसआरडीएस से चुने गए 5 ग्रामीण युवा और समुदाय के 6 सदस्य शामिल हैं। पहले बैच में सुदिप्ता पॉल, लिंगराज नाहक, राजा सिरीगीनेनी, प्रवीण दुबे, संगीता सामद, वी सतीश, राजेश कुमार महतो, अमित मोदक, सत्यम मंगल मूर्ति, एस रंजन साहु, रोशन कुमार नाहक, तवेश उपाध्याय, तलविन गोयेल, अश्रि्वनी गोयेल, उदित अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, पीयूष अडेसरा, पारुल साहु शामिल है।

दूसरे बैच में तान्या पाडे, प्रतीम कुमार गिरि, राहुल राज सिंह, भावना राय मौर्या, अंजलि कुमारी शर्मा, लिप्सा, विशाल कुल्लू, अंकुश शर्मा, एके सद्दाम हुसैन, विवेकानंद पति, बसंत कुमार सिंह, सुनील करुआ, गुरु बोबोंगा, राजेश बारला, कौश्लया नायक, बसंत कुमार सिंह शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी