रंगदारी नहीं देने पर कार से घसीट कर निकाला, पिस्तौल सटा बेहरमी से की पिटाई

ंगदारी नहीं देने पर कदमा थाना क्षेत्र घअभ एयरबेस कॉलोनी निवासी जकारिया फ्रांसिस की कार को ओवरटेक कर दूसरा कार पर सवार कृणाल डिक्रूज ने विजया हैरिटेज मोड़ के पास टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 07:15 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 07:15 AM (IST)
रंगदारी नहीं देने पर कार से घसीट कर निकाला, पिस्तौल सटा बेहरमी से की पिटाई
रंगदारी नहीं देने पर कार से घसीट कर निकाला, पिस्तौल सटा बेहरमी से की पिटाई

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रंगदारी नहीं देने पर कदमा थाना क्षेत्र घअभ एयरबेस कॉलोनी निवासी जकारिया फ्रांसिस की कार को ओवरटेक कर दूसरा कार पर सवार कृणाल डिक्रूज ने विजया हैरिटेज मोड़ के पास टक्कर मार दी। कार रोकते ही कार पर ईट-पत्थर से हमला कर दिया फिर कार से घसीट कर जकारिया फ्रांसिस और उसके चचेरे भाई करणको बाहर निकाल मरीन ड्राइव की ओर ले गए। इसके बाद उसे सड़क पर पटक दिया। कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी इसके बाद लाठी-डंडे और रॉड से प्रहार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। गले से सोने की चेन और पॉकेट से 30 हजार रुपये भी छीन लिए। इसके बाद हमला करने वाले भाग निकले। घायलों को टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। घटना 14 फरवरी की हैं। जानकारी पर कांग्रेस पार्टी की नेता शिखा चौधरी टीएमएच पहुंची। घायलों का हालचाल लिया।

--

85 हजार रुपये मांगी थी रंगदारी

टीएमएच में जकारिया फ्रांसिस ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया बीते चार माह से बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया निवासी कृणाल डिक्रूज उससे 85 हजार रुपये रंगदारी डरा-धमकाकर ले चुका है। शराब पीने और गांजा पीने को सहयोगियों के लिए 50 हजार खर्चा देने को कह रहे थे। रुपये नहीं देने के कारण ही जानलेवा हमला किया गया। उसने बताया कि चचेरे भाई के साथ वह बिष्टुपुर यूनाइटेड क्लब 14 फरवरी को देर शाम गया था। वहां से रात्रि अपने कार से घर लौट रहा था तो 11 बजे के करीब कृणाल डिक्रूज ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। कदमा थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। मामला आपसी विवाद का हैं।

chat bot
आपका साथी