कदमा में आगजनी, थाने में शिकायत

कदमा बाजार कोयला टाल क्षेत्र निवासी सरजू नरायण मिश्रा की घर में र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 May 2018 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 06 May 2018 09:14 PM (IST)
कदमा में आगजनी, थाने में शिकायत
कदमा में आगजनी, थाने में शिकायत

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कदमा बाजार कोयला टाल क्षेत्र निवासी सरजू नरायण मिश्रा की घर में रविवार की सुबह 10.45 बजे दो अज्ञातों ने आग लगा दी। बाजार के दुकानदारों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

आगजनी में गद्दा सहित पलंग, टेबल फैन, बच्चों के कॉपी-किताब, स्कूल से मिली ट्राफी, कपड़े, अलमारी और शूटकेश में रखे जमीन के मुकदमे से संबंधित कागजात आदि जल गए। जिस समय आगजनी की गई, उस वक्त सरजू नरायण मिश्रा अपने घर से लगी दुकान में थे। पत्‍‌नी सत्संग सुनने के लिए गई थी और दोनों बच्चे ड्राइंग क्लास गए हुए थे। भुक्तभोगी ने अपनी दुकान से देखा कि दो युवक उनके घर से निकलकर दौड़ते हुए बाजार स्थित झामुमो कार्यालय की तरफ भाग रहे हैं। जब घर की ओर देखा तो धुंआ उठ रहा था। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और कदम थाने के दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना के कारणों की जांच की। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत कदमा थाने में की लिखित रूप से की है।

बिल्डर पर आगजनी करवाने का आरोप

सरजू नारायण मिश्रा ने कदमा उलियान मेन रोड निवासी न्यू याहू रेस्टोरेंट के मालिक सह बिल्डर नरेंद्र अग्रवाल पर आगजनी करवाने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार बीते दो वर्षो से न्यायालय में बिल्डर द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामला विचाराधीन है। इससे पूर्व भी बिल्डर के द्वारा घर में घुसकर दिनदहाड़े डकैती की गई थी। बिल्डर के द्वारा जबरन चारदीवारी को तोड़ दिया गया था। हमने सभी घटनाओं की लिखित शिकायत कदमा थाने में दी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से बिल्डर का मनोबल बढ़ता गया। रविवार को साजिश के तहत घटना को अंजाम दिलवाया गया।

बिल्डर से हुआ था जमीन का सौदा

दो वर्ष पहले बिल्डर नरेंद्र अग्रवाल के साथ सरजू नारायण मिश्रा के परिवार का जमीन से संबंधित सौदा तय हुआ था। कदमा बाजार में लगभग 1600 स्क्वायर फीट जमीन है। भुक्तभोगी परिवार को 85 लाख रुपये और छह दुकानें बना कर दी जानी थी। मगर बिल्डर के द्वारा सिर्फ 44 लाख 50 हजार रुपये ही दिए गए साथ ही बिल्डर ने परिवार के लोगों से धोखे से जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम पर करा लेने का दावा कर रहा है। मगर मैंने रजिस्ट्री नहीं की जिसकी वजह से बिल्डर के द्वारा हर तरह से जमीन कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है।

बच्चों की जली किताबें और कॉपियां

घटना में सरजू नरायण मिश्रा के दोनों बच्चे साहिल नरायण मिश्रा और श्यामली नरायण मिश्रा की किताबें और कॉपियां जल गईं। कदमा फार्म एरिया बाल्डविन हाई स्कूल में साहिल चौथी और उसकी बहन श्यामली सातवीं कक्षा की छात्रा है। किताब और कॉपियां इसी सत्र के थे। किताब-कॉपी के साथ दोनों बच्चों को स्कूल से मिली ट्राफी भी जल गई।

-------------

मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। दोनों पक्ष के बीच पांच वर्ष से विवाद चल रहा है। आगजनी के संबंध में लिखित शिकायत दी गई है। इसकी जांच की जा रही है।

-विनोद कुमार पासवान, प्रभारी, कदमा थाना

chat bot
आपका साथी