Jamshedpur Crime News: सिदगोड़ा के बागुुनहातु में आबकारी विभाग की टीम पर हमला, वाहन में तोड़फोड़ व पथराव

Jamshedpur Crime News सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार और महेंद्र देवगम ने मुकेश मुंडारी को वाहन में बैठाया। जानकारी होते हुए लोगों की भीड़ एकजुट हो गई। विभाग के वाहनों को घेर लिया। पत्थरबाजी करने लगे। मुुकेश मुंडारी को छुड़ा लिया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:56 AM (IST)
Jamshedpur Crime News: सिदगोड़ा के बागुुनहातु में आबकारी विभाग की टीम पर हमला, वाहन में तोड़फोड़ व पथराव
मिथलेश कुमार ओर महेंद्र देवगम किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई।

जमशेदपुर, जासं। झारखंड के जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र बागुनहातु में छापेमारी करने गई आबकारी विभाग की टीम पर एकजुट लोगों ने हमला कर दिया। वाहन में तोड़फोड़ करते हुए पथराव कर दिया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। विभाग के दो वाहन किसी तरह वहां से निकलने में सफल रहे, लेकिन तीसरे वाहन को भीड़ ने घेर लिया जिसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

इतना ही नहीं जब्त शराब के साथ पकड़े गए आरोपित मुकेश मुंडारी को भी छुड़ा लिया और जब्त शराब भी लेकर भाग निकले। हमले में विभाग के एक पुलिस अधिकारी मिथलेश कुमार घायल हो गए जिन्हें इलाज को टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती। लोग भाग निकले। घटना सोमवार देर रात की है। मामले में मंगलवार शाम सब इंस्पेक्टर झमन कुजूर की शिकायत पर सिदगोड़ा थाना में मुकेश मुंडारी, प्रभाकर लोहार, अर्जुन लोहार और अज्ञात 40 के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, वाहन को क्षतिग्रस्त करने, पथराव किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई हैै।

तीन वाहनों में पहुंची थी आबकारी की टीम

आबकारी विभाग की टीम सोमवार देर रात बागुनहातु में तीन वाहनों पर सवार होकर पहुंची थी। टीम ने मुकेश मुंडारी को 20 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार और महेंद्र देवगम ने मुकेश मुंडारी को वाहन में बैठाया। जानकारी होते हुए लोगों की भीड़ एकजुट हो गई। विभाग के वाहनों को घेर लिया। पत्थरबाजी करने लगे। मुुकेश मुंडारी को छुड़ा लिया। मिथलेश कुमार ओर महेंद्र देवगम किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। वाहन में आग लगाने का भी प्रयास किया। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची। लोग भाग निकले।

chat bot
आपका साथी