बारीडीह, बागुननगर और भुइयांडीह में सुबह 11 बजे से चार बजे तक नहीं रहेगी बिजली Jamshedpur News

जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के तहत सोमवार को विभिन्न प्रकार के बिजली सुधार के लिए काम होने के कारण कई इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 08:13 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 01:33 PM (IST)
बारीडीह, बागुननगर और भुइयांडीह में सुबह 11 बजे से चार बजे तक नहीं रहेगी बिजली Jamshedpur News
बारीडीह, बागुननगर और भुइयांडीह में सुबह 11 बजे से चार बजे तक नहीं रहेगी बिजली Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।  जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के तहत सोमवार को विभिन्न प्रकार के बिजली सुधार के लिए काम होने के कारण कई इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि छोटा गोविंदपुर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के अंतर्गत 33 केवी बिरसानगर फीडर का कंडक्टर बदलने के कारण 11 केवी भुइयांडीह, विद्यापतिनगर, बागुनहातु फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से संध्या 4 बजे तक बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में बारीडीह बस्ती, भोजपुर कॉलोनी, मिथिला कॉलोनी, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती, शांतिनगर, शक्तिनगर, नंदनगर, मीरापथ, लाल भट्ठा, कान्हू भट्ठा, निर्मल नगर, छायानगर, बागुनहातु, बागुननगर, विद्यापतिनगर आदि शामिल है। 

सोनारी, मानगो, कदमा इलाके में आज गुल रहेगी बिजली 

 मानगो विद्युत प्रमंडल के तहत सोमवार को सोनारी, मानगो, कदमा से लेकर पारडीह इलाके में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए मानगो के विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि सोनारी के कुंजनगर फीडर में काम होने के कारण दास बस्ती, साई मंदिर, आभा महतो के सामने वाले इलाके में सुबह 10 बजे से 5 बजे बजे तक बिजली बाधित रहेगी। वहीं दूसरी ओर दोमुहानी के पंचवटी फीडर व मरीन ड्राइव में काम होने के कारण दास बस्ती, कारमेल स्कूल के पीछे भाटियाबस्ती, स्लैग रोड, मेघदूत अपार्टमेंट के सामने सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

इन इलाकों में भी होगा असर

इसके अलावा डिमना टू मानगो में काम होने के कारण सोमवार की सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कालिकानगर, टैंक रोड, उलीडीह, साधू कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मानगो टू के तहत 21 सितंबर को काम होने के कारण सुबह 10.30 बजे से 3.30 बजे तक पारडीह चौक, चंद्रावती नगर, अंकुर पथ, ओल्ड पुरुलिया रोड, मंगल कॉलोनी, बिग बाजार, गुलाब बाग कॉलोनी, ओल्ड पुरुलिया रोड, गरीब कॉलोनी, नूर कॉलोनी आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी