छविराज दहल बने नेपाली सेवा समिति के अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित नेपाली सेवा समिति परिसर में गुरुवार को हुई आमसभा

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 10:44 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 10:44 AM (IST)
छविराज दहल बने नेपाली सेवा समिति के अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित नेपाली सेवा समिति परिसर में गुरुवार को हुई आमसभा में छविराज दहल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। साथ ही वर्ष 2016-19 के लिए नेपाली सेवा समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें मोती प्रसाद शर्मा को महामंत्री व विजय दमाई को कोषाध्यक्ष चुना गया। सुरेश को सचिव, एसके गुरुंग को कार्यालय सचिव, धीरेंद्र सोनी को सहायक सचिव और प्रेम बहादुर, सूरज थापा, प्रभात गुरुंग, इंद्र बहादुर, बाबूराम क्षेत्री, विजय, राजेंद्र श्रेष्ठ, बोमा बहादुर आदि बतौर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए।

दूसरे धड़े ने लगाया साजिश का आरोप

इधर, नेपाली सेवा समिति के सदस्य मोहन बहादुर ने कहा कि नेपाली सेवा समिति का चुनाव तारीख आने से पूर्व ही पूरी चुनाव संचालन समिति का इस्तीफा देना साजिश का संकेत है क्योंकि, उम्मीदवार अपना चुनाव चिन्ह प्राप्त कर प्रचार-प्रसार में लग चुके थे। आम नेपाली समाज से बर्खास्त किए गए पूर्व अध्यक्ष राम नारायण अपने प्रतिद्वंद्वी सदस्यों को प्रवासी नेपाली संघ का बहाना बनाते हुए आपस में लड़वा रहे हैं और नेपाली समाज को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं जिसका हम लोगों ने बहिष्कार किया है। यदि वे अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं तो मजबूरन उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी