एकस्टेसी में छात्रों ने मचाया धमाल, एलएफएस बना विजेता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में इंटर स्कूल फेस्ट एकस्टेसी का आयोजन ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 08:38 PM (IST)
एकस्टेसी में छात्रों ने मचाया धमाल, एलएफएस बना विजेता
एकस्टेसी में छात्रों ने मचाया धमाल, एलएफएस बना विजेता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में इंटर स्कूल फेस्ट एकस्टेसी का आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें शहर के 19 स्कूलों के 416 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें स्पीक मे दल के कलाकारों ने अपनी मनमोहक कव्वाली से दर्शकों को घंटों बांधे रखा। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्लास्टिक डॉ. आर भरत व प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर डॉ. आर भरत ने कहा कि हमें अपनी हार से प्रत्येक प्रतियोगिता में हार जीत निश्चित है, लेकिन हमें अपनी हार से न घबराते हुए कुछ सीखने का प्रयास करना चाहिए। प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने भारतीय कला-संस्कृति, सभ्यता के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। इस कार्यक्रम में जहां एक ओर कव्वाली आकर्षण का केंद्र रही , वही दूसरी बैंड पर दर्शक झूम उठे। ट्रेजर हंट में दिगामी कसरत देखने को मिली। शास्त्रीय नृत्य एवं पाश्चात्य नृत्य का अद्भूत नमूना भी देखने को मिला। इस प्रतियोगिता का ओवर चैंपियन लिटिल फ्लावर स्कूल (एलएफएस) टेल्को की टीम रही, वहीं राजेंद्र विद्यालय की टीम उप विजेता रही।

ये रहे एक्सटेसी के विजेता व उप विजेता : प्रतियोगिता का नाम - विजेता - उप विजेता

1. प्रोटो पंक - केएसएमएस गोलमुरी - आरवीएस एकेडमी मानगो

2. पाकिजा - राजेंद्र विद्यालय साकची - एमएनपीएस बिष्टुपुर

3. बॉप टिल यू ड्रॉप - एलएफएस टेल्को - एमएनपीएस बिष्टुपुर

4. शटर शॉट - जेपीएस बारीडीह - जुस्को साउथ पार्क

5. मिडास टच - राजेंद्र विद्यालय - एलएफएस

6. टीच रडार - एलएफएस - -नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर

7. ओस्कूरा रेविलियो - जेपीएस - नरभेराम हंसराज

8. इंडिका - एलएफएस एसडीएसएम

9. ओमेगा - राजेंद्र विद्यालय - एलएफएस

10. रोबो फीफा - डीएवी एनआईटी - एमएनपीएस

11. द फाइनल कट - आरवीएस एकेडमी - सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर

12. टू इनफिनिटी एंड बियांड - एलएफएस - डीएवी एनआईटी।

chat bot
आपका साथी