परसूडीह मंडी परिसर में कचरे के ढेर में बना दिया आठ यूरिनल Jamshedpur News

सरकारी पैसे का दुरुपयोग देखना है तो परसुडीह मंडी में देखा जा सकता है। परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति प्रबंधन की ओर से बिना सोच-विचार किए मंडी परिसर में कचरे के ढेर पर करीब 20 लाख रुपये की लागत से आठ यूरिनल का निर्माण करा दिया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 09:50 AM (IST)
परसूडीह मंडी परिसर में कचरे के ढेर में बना दिया आठ यूरिनल Jamshedpur News
परसुडीह मंडी परिसर में कचरे के ढेर में बना यूरिनल। जागरण

जमशेदपुर, जासं। सरकारी पैसे का दुरुपयोग किस कदर होता है अगर इसे देखना है तो परसुडीह मंडी में देखा जा सकता है। परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति प्रबंधन की ओर से बिना सोच-विचार किए मंडी परिसर में कचरे की ढेर पर करीब 20 लाख रुपये की लागत से आठ यूरिनल का निर्माण करा दिया गया है। मजे की बात यह है कि इन यूरिनल तक पानी का पाइप तो पहुंचा है मगर अभी तक पानी का कोई ठिकाना नहीं। सफेद टाइल्स से सुसज्जित ये यूरिनल देखने में उम्दा लग रहे हैं मगर इनका इस्तेमाल करने से व्यापारी कतरा रहे हैं।

 व्यापारियों का कहना है कि जिन स्थानों पर  यूरिनल का निर्माण किया गया है वहां तक पहुंचना मुश्किल है। व्यापारी इसे पैसे की बर्बादी बता रहे हैं। इनका कहना है कि बाजार समिति परिसर स्थित सड़क अधूरी है। सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्ढे बन चुके हैं। अस्सी लाख की लागत से जो सड़क बनी है वह भी छह माह में टूटने लगी। दुकान से लेकर गोदामों की स्थिति जर्जर है। बरसात के दिनों में गोदाम के छत से पानी टपकने के कारण हर वर्ष लाखों रुपये के अनाज बर्बाद हो जाते हैं। कई बार छत का छज्जा गिरने के कारण व्यापारी घायल होने से बचे हैं। ये जरूरी कार्य छोड़ मंडी प्रबंधन कमीशन के चक्कर में उलूल-जुलूल कार्य करवाने में व्यस्त है। मंडी प्रबंधन से शिकायत कर थक चुके कई व्यापारी तो निजी खर्च कर दुकान व गोदामों की मरम्मत करने को मजबूर हैं।

chat bot
आपका साथी