टाटा कमिंस में एजीपी का हुआ विरोध

टाटा कमिंस में सोमवार को एजीपी (एसोसिएट्स ग्रोथ प्लान) का विरोध किया गया। कं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Oct 2017 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2017 10:49 PM (IST)
टाटा कमिंस में एजीपी का हुआ विरोध
टाटा कमिंस में एजीपी का हुआ विरोध

जमशेदपुर : टाटा कमिंस में सोमवार को एजीपी (एसोसिएट्स ग्रोथ प्लान) का विरोध किया गया। कंपनी प्रबंधन व टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के बीच हुए समझौते के पत्र पर यूनियन के कुल 19 कार्यकारिणी सदस्यों में से आठ यूनियन नेताओं ने हस्ताक्षर भी नहीं किए। यूनियन महामंत्री व कमेटी मेंबर रमेश कुमार के बीच जमकर बहस भी हुई। कंपनी अधिकारियों के पहल करने के बाद माहौल शांत हुआ। जानकारी हो कि एजीपी में पांच साल के बाद कर्मचारियों के प्रमोशन पॉलिसी की समीक्षा होती है। इसी क्रम में सोमवार को कंपनी के कांफ्रेंस हॉल में प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। अभी तक पांच साल पर किसी भी कर्मचारी को प्रोन्नति मिलती थी उसे बढ़ाकर छह साल किया गया। इसका भी विरोध किया गया। विरोधी नेताओं का कहना था कि पूर्व की तरह प्रमोशन पाने की समय सीमा पांच साल ही होनी चाहिए। वहीं प्रमोशन के साथ जो नकद छह हजार रुपये मिलते थे उसे बढ़ाकर आठ हजार किया गया। विरोध करनेवाले नेताओं का तर्क था कि पहले यह राशि तीन हजार थी जिसे बढ़ाकर छह हजार किया गया था। ऐसे में वह दोगुनी दर से बारह हजार होनी चाहिए जो नहीं हुई। विरोधी नेताओं ने कहा कि ग्रेड समझौते के साल प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों को बढ़ोतरी का लाभ अप्रैल महीने से ही मिलना चाहिए जिसकी मांग वर्षो से की जा रही है। एजीपी समझौते पत्र पर कंपनी प्रबंधन की ओर से कृष्ण कुमार, दीप्तिी महेश्वरी, अजितेश मुंगा, अमित ठाकुर, यूनियन से अरुण सिंह, मनोज सिंह आदि ने हस्ताक्षर किए जबकि एहसान सिराजी, सुशील श्रीवास्तव, शशि शेखर शुक्ला, राजू प्रसाद, टीके महंती, रमेश कुमार, सुमित कुमार व चंद्रभूषण पांडेय ने समझौते पत्र हस्ताक्षर नहीं किए। टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को बेवजह किसी काम में रोड़ा बनने की आदत सी बन गई है। जो यूनियन नेता आज समझौते पर अंगुली उठा रहे हैं वे एजीपी की बैठक में कई बार हिस्सा ले चुके हैं। उस समय उन्होंने कोई बात नहीं उठाई। कर्मचारियों को परेशानी नहीं है।

---------

बोनस को लेकर हुई पार्टी

टाटा कमिंस में बेहतर ग्रेड रिवीजन व बोनस को लेकर टेल्को टीआरसी में भोज का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी अधिकारियों के साथ यूनियन महामंत्री अरुण सिंह की टीम शामिल हुई, यहां भी विरोधी नेताओं ने इस भोज का बहिष्कार किया।

---------------

chat bot
आपका साथी