फाइलों में स्वच्छता, धरातल कचरा

संवाद सहयोगी, घाटशिला : अनुमंडल प्रशासन द्वारा गठित समिति का स्वच्छ भारत अभियान अब फाइलों मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 02:47 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 02:47 AM (IST)
फाइलों में स्वच्छता, धरातल कचरा
फाइलों में स्वच्छता, धरातल कचरा

संवाद सहयोगी, घाटशिला : अनुमंडल प्रशासन द्वारा गठित समिति का स्वच्छ भारत अभियान अब फाइलों में कैद होकर रह गया है। विगत कुछ माह पूर्व प्रशासन ने स्वच्छता को लेकर काफी गंभीरता दिखाई थी। गांव-गांव में बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया था। एक कमेटी का भी गठन किया गया। कमेटी के क्रियाकलाप धरातल पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। भीषण गर्मी के बाद बरसात का मौसम आने वाला है। शहर के अधिकांश नालियां या प्लास्टिक कचरे से ढकी हैं। ये नालियां जाम होकर बजबजा रही। प्रखंड कार्यालय परिसर भी गंदगी के मार से अछूता नही है। प्रखंड कार्यालय में आज तक एक भी डस्टबिन नही है। चर्चा यह भी हुई थी की ठेले के माध्यम से शहर के नालियों की साफ सफाई व कचरों का उठाव होगा। लेकिन यह कब होगा यह कोई बता नहीं पा रहा है।

chat bot
आपका साथी