Indian Railways: चक्रवात YAAS के कारण झारखंड से गुजरनेवाली ये नौ ट्रेनें अब 29 मई तक रहेगी रद, यहां रही सूची

दक्षिण पूर्व रेलवे ने एहतियात के तौर पर अपने आदेश में संशोधन करते हुए 27 मई तक और 29 मई तक के लिए ट्रेनों के पहियों पर ब्रेक लगा दिया है ताकि जान माल के प्रभाव को कम किया जा सके। यहां रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 07:57 PM (IST)
Indian Railways: चक्रवात YAAS के कारण झारखंड से गुजरनेवाली ये नौ ट्रेनें अब 29 मई तक रहेगी रद, यहां रही सूची
कई ट्रेनों का परिचालन 25 व 26 मई तक ही रद किया गया है।

जमशेदपुर, जासं। यास नाम का चक्रवात बंगाल और ओडिशा के समुद्री तट से टकरा चुका है और इसके कारण कई जगहों पर तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश हो रही है। रेलवे बोर्ड ने एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्रों से गुजरने वाले 120 ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। इनमें कई मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट व पैसेंजर ट्रेन तक भी शामिल हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों का परिचालन 25 व 26 मई तक ही रद किया गया है।

लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे ने एहतियात के तौर पर ट्रेनों को रद करने के आदेश में संशोधन करते हुए 27 मई तक और कुछ को 29 मई तक के लिए ट्रेनों के पहियों पर ब्रेक लगा दिया है ताकि जान माल के प्रभाव को कम किया जा सके। अत्याधिक तेज हवाएं चलने से रेल संपत्ति व यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए सभी ट्रेनों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है बंद 02255 : लोकमान्य तिलक टर्मिनल से कामाख्या : 25 मई 02256 : कामाख्या से लोकमान्य तिलक टर्मिनल : 29 मई 02833 : अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल : 25 व 26 मई 02259 : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से हावड़ा जाने वाली गीतांजलि स्पेशल: 25 व 26 मई 02260 : हावड़ा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल जाने वाली गीतांजलि स्पेशल : 26 व 27 मई 02895 : हावड़ा रांची इंटरसिटी : 26 व 27 मई 02896 : रांची हावड़ा इंटरसिटी : 26 व 27 मई 02227 : हावड़ा पोरबंदर स्पेशल : 25, 26 व 27 मई 02228 : पोरबंदर हावड़ा स्पेशल : 25, 26 व 27 मई

chat bot
आपका साथी