सोनारी गुरुद्वारा में लाठी लेकर पहुंचे लोग, हो रहा आरोप-प्रत्यारोप

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव को लेकर विवाद थमने के नाम नह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 08:00 AM (IST)
सोनारी गुरुद्वारा में लाठी लेकर पहुंचे लोग, हो रहा आरोप-प्रत्यारोप
सोनारी गुरुद्वारा में लाठी लेकर पहुंचे लोग, हो रहा आरोप-प्रत्यारोप

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव को लेकर विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे दिन एक नया विवाद सामने आ रहा है। सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के प्रत्याशी तारा सिंह की शिकायत पर सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। बावजूद इसके सोनारी गुरुद्वारा के चुनाव संयोजक बलवीर सिंह ने चुनावी प्रक्रिया के तहत रविवार को धार्मिक स्क्रूटनी व चुनाव चिन्ह का वितरण करने की घोषणा कर दी। सोनारी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान गुरुदयाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया को रोक लगाने के लिए तारा सिंह व उनके समर्थक अपने हाथ में लाठी व हाकी स्ट्रीक लेकर सोनारी गुरुद्वारा पहुंचे। वे किसी भी कीमत पर चुनावी प्रक्रिया को नहीं होने देना चाहते थे। उन्होंने बताया कि जब वे लोग रविवार की शाम सोनारी गुरुद्वारा पहुंचे तो तारा सिंह अपने समर्थकों के साथ जा चुके थे। जिसके बाद उनलोगों ने गुरुद्वारा में बैठक कर इसकी शिकायत थाना में करने का निर्णय लिया।

प्रत्याशी तारा सिंह ने बताया कि वे लोग किसी भी प्रकार का लाठी व हाकी स्टीक लेकर गुरुद्वारा नहीं गए थे। गुरुद्वारा परिसर में कुछ कुत्ते घुस रहे थे उसे भगाने के लिए चौकीदार का लाठी लेकर कुत्तों को खदेड़ा था। अगर उनलोगों ने किसी के साथ कोई मारपीट की है तो बताएं। गुरुदयाल सिंह व उनके समर्थक उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक वोटर लिस्ट में सुधार नहीं होगा तब चुनाव किसी भी कीमत में नहीं हो सकता।

chat bot
आपका साथी