दिनेश व मोहन बने विजेता

टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) में गुरुवार को दो पदों पर उप चुनाव हुआ। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 63 हॉट स्ट्रीप मिल से मोहन सिंह (27 मत) और स्पेयर मैन्युफैक्चरिग डिपार्टमेंट से दिनेश सिंह (36 मत) पाकर विजयी हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:23 AM (IST)
दिनेश व मोहन बने विजेता
दिनेश व मोहन बने विजेता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) में गुरुवार को दो पदों पर उप चुनाव हुआ। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 63 हॉट स्ट्रीप मिल से मोहन सिंह (27 मत) और स्पेयर मैन्युफैक्चरिग डिपार्टमेंट से दिनेश सिंह (36 मत) पाकर विजयी हुए।

30 सितंबर को हॉट स्ट्रीप मिल से केके सिंह व स्पेयर मैन्युफैक्चरिग से गोपीचंद राम सेवानिवृत्त हुए थे। इन्हीं दो पदों पर शनिवार को उप चुनाव हुआ। टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित दोनों विभागों के सभागार में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक सदस्यों ने मतदान किया। शाम चार बजे से मतगणना हुई। इसके बाद विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। हॉट स्ट्रीप मिल से बिरेंद्र कुमार सिंह व मोहन सिंह के बीच सीधा मुकाबला था। वहीं, स्पेयर मैन्युफैक्चरिग से आलोक कुमार सिंह, मोहन सिंह, मुकेश भैयालाल दुबे व शिव शंकर कुमार सिंह उम्मीदवार थे। हॉट स्ट्रीप में सौ फीसदी जबकि स्पेयर मैन्युफैक्चरिग में 99 फीसदी मतदान हुआ। विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद यूनियन कार्यालय में दोनो विभागों के कर्मचारियों ने जीत का जश्न मनाया। किसे मिले कितने वोट

नाम वोट

हॉट स्ट्रीप मिल

मोहन सिंह 27

शिव शंकर कुमार सिंह 10

आलोक कुमार सिंह 06

मुकेश भैया लाल दुबे 05

स्पेयर मैन्युफैक्चरिग

दिनेश कुमार 36

बिरेंद्र कुमार सिंह 33 ----------

चुनाव जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई। अब वे सौ वर्ष पुराने टाटा वर्कर्स यूनियन का हिस्सा हैं। कमेटी मेंबर के रूप में अपनी जिम्मेदारी समझें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष जेट से बहाल हुए हैं दिनेश

स्पेयर मैन्युफैक्चरिग से पहली बार कमेटी मेंबर का चुनाव लड़ने वाले दिनेश कुमार 10 अक्टूबर 2011 को जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के रूप में टाटा स्टील से जुड़े। उन्होंने अपनी जीत के लिए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसकी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। तीन वोट से चुनाव हार गए थे मोहन

वर्ष 2018 में जब यूनियन का चुनाव हुआ था तब मोहन सिंह तीन मतों से चुनाव हार गए थे। 1989 में टाटा स्टील में जॉब फॉर जॉब से जुड़े मोहन सिंह इस बार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 17 मतों के बड़े अंतर से हराया।

--------

जनवरी में फिर होगा उप चुनाव

जासं, जमशेदपुर : यूनियन में जनवरी माह में फिर से उप चुनाव होगा। टाटा स्टील के कोक प्लांट से वर्तमान कमेटी मेंबर गुलाम मोइनुउद्दीन सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनके द्वारा खाली पद पर फिर से उप चुनाव होगा।

chat bot
आपका साथी