अंतरजातीय विवाह मामले में उरांव को ज्ञापन

जमशेदपुर : विभिन्न आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव से

By Edited By: Publish:Fri, 10 Jun 2016 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jun 2016 03:00 AM (IST)
अंतरजातीय विवाह मामले में उरांव को ज्ञापन

जमशेदपुर : विभिन्न आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव से मुलाकात की। इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने उरांव से आदिवासी महिलाओं को बरगला कर अंतरजातीय विवाह रचा उनकी संपत्ति हड़पने की शिकायत की। उरांव ने इसपर आयोग के स्तर पर कुछ भी ठोस कदम उठाये जाने पर असमर्थता जताई और प्रतिनिधिमंडल से गैर आदिवासी से शादी करने वाली महिलाओं का आरक्षण रद करने के बाबत कानून बनवाने के लिए न्यायालय अथवा संसद तक मुद्दा पहुंचाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में रमेश हांसदा, सुरेंद्र टुडू, दिगंबर हांसदा, सीआर माझी, गणेश टुडू, बारी मुर्मू, संजय लकड़ा आदि मौजूद थे।

---

कुड़मी सेना ने उरांव के समक्ष उठाए सवाल

जमशेदपुर : राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के समक्ष कुड़मी सेना ने कई सवाल उठाए हैं। उरांव से मुलाकात के दौरान कुड़मी सेना के प्रतिनिधिमंडल ने कुड़मियों को आदिवासी का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए कई सवाल उठाते हुए कुड़मियों की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शैलेंद्र महतो ने किया।

chat bot
आपका साथी