मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत, इसी जगह पर गई थी हाथी की जान Chaibasa News

Indian Railway. दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर 37 वर्षीय अमित कांत की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 08:28 PM (IST)
मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत, इसी जगह पर गई थी हाथी की जान Chaibasa News
मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत, इसी जगह पर गई थी हाथी की जान Chaibasa News

मनोहरपुर(पश्चिमी सिंहभूम), जासं। दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर 37 वर्षीय अमित कांत की  मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना उसी स्थान पर हुई जहां बुधवार की रात साढ़े नौ बजे एक जंगली नर हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।

बताया जा रहा है कि जिस रेल पोल संख्या 378/12 के पास बुधवार की रात हाथी की मौत हुई थी उसी  जगह अमित कांत बिजली के तार दुरुस्त कर रहे थे। इसी दौरान अप लाइन से जराइकेला की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के एक डिब्बे की रस्सी खुली हुई थी। चलती मालगाड़ी की रस्सी अमित कांत के पैर में लपटा गया। जब तक अन्य सहकर्मी उनकी मदद कर पाते वे लगभग 100 मीटर तक घिसते चले गए । इससे उनके सिर और पैर में काफी गंभीर चोट लग गई। बाद में उन्‍हें गंभीर अवस्‍था में मनोहरपुर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।  सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमित कांत हजारीबाग के रहने वाले थे।दुर्घटना गुरुवार करीब साढ़े छह बजे हुई। 

chat bot
आपका साथी