बासाडेरा जंगल में मिला मृत हाथी का बच्चा

फोटो 9 व 5 संवाद सहयोगी, घाटशिला : डीएफओ के नेतृत्व में चलाया जा रहा हाथी परियोजना क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 May 2017 02:47 AM (IST) Updated:Thu, 11 May 2017 02:47 AM (IST)
बासाडेरा जंगल में मिला मृत हाथी का बच्चा
बासाडेरा जंगल में मिला मृत हाथी का बच्चा

फोटो 9 व 5

संवाद सहयोगी, घाटशिला : डीएफओ के नेतृत्व में चलाया जा रहा हाथी परियोजना के तहत गणना कार्य के दौरान बुधवार को बासाडेरा जंगल स्थित पाना झरना पहाड़ पर लगभग तीन वर्ष का बच्चा सड़ा गाला अवस्था में पाया गया। इस संबंध में में डीएफओ शबा अहमद अंसारी ने बताया कि आपसी विवाद में हाथी बच्चे की मौत हुई होगी। हालांकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दफनाने निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का जंगली जानवर जंगल में मृत पाया जाता है तो उसे जलाने का निर्देश है सिर्फ हाथी को छोड़ कर। उन्होंने बताया कि उसी जंगल के आस-पास 17 से 20 की संख्या में हाथी का झुंड ठहरा हुआ है। उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि नर व मादा हाथी अपने बीच बच्चा हाथी को आने नही देना चाहता है इसके कारण आपसी विवाद में बच्चा हाथी मारा जाता है। वहां पानी की कोई कमी नही है आस-पास जंगलों के झरना व डैम में प्रयाप्त पानी है। मौके पर रेजर सुशील वर्मा, संजय कुमार वनपाल पवन ¨सह समेत अन्य कई शामिल थे।

------------

प्रखंड स्तरीय गणना का काम शुरु

हाथी परियोजना के तहत जिले में प्रखंड स्तरीय गणना का काम शुरू किया गया है। यह गणना कुल 21 स्थानों पर हो रहा है। तीन दिवसीय गणना कार्य में लिक के आधर पर पहाड़ व जंगलों में लीद को देखकर अनुमान लगाया जाएगा। इसके पश्चात 12 मई को नदी, डैम व झरना के समीप बैठकर फोटो ग्राफी का कार्य किया जाएगा। अंतिम दिन 13 मई को सभी 11 स्थानों की रिपोर्टिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि कभी भी हाथी जंगल में मिल जाए तो हमेशा नीचे की ओर ढ़लान की ओर भागना चाहिए हाथी 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पहाड़ पर चढ़ सकता है यह ध्यान रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी