रामचंद्र सहिस बोले, दैनिक जागरण के अभियान को शिखर तक पहुंचाऊंगा

झारखंड सरकार में गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेनेवाले आजसू विधायक रामचंद्र सहिस ने दैनिक जागरण के अभियान कितना-कितना पानी की सराहना करते हुए मदद की बात कही।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 03:00 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 04:21 PM (IST)
रामचंद्र सहिस बोले, दैनिक जागरण के अभियान को शिखर तक पहुंचाऊंगा
रामचंद्र सहिस बोले, दैनिक जागरण के अभियान को शिखर तक पहुंचाऊंगा

 जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  झारखंड सरकार में गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेनेवाले आजसू विधायक रामचंद्र सहिस ने दैनिक जागरण के अभियान कितना-कितना पानी की सराहना करते हुए कहा कि यदि उन्हें जलसंसाधन विभाग मिला तो इस अभियान को शिखर तक पहुंचाने के लिए जो भी संभव होगा, करूंगा। उन्होंने कहा कि जागरण का जल संरक्षण के लिए जो राज्यभर में एक साथ जो जागरूकता अभियान चल रहा है, उससे मैं काफी प्रभावित हूं, मेरा पूरा समर्थन रहेगा। 

सहिस ने कहा कि वैसे भी जल संरक्षण मेरी प्राथमिकता में रहा है। पिछले वर्ष भी मैंने अपनी विधायक निधि से करीब 10 तालाब खोदवाया था। राज्यभर के आम लोगों को जल का महत्व बताने, रेनवाटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा जो जागरण ने उठाया है, वह सराहनीय पहल है। सचेत रहने का वक्त आ गया है, अब यह हर आदमी को सोचना होगा कि जल है तो कल है। जल नहीं रहेगा तो हम भी नहीं रहेंगे।

हर हाल में रोकनी होगी पानी की बर्बादी

वर्षा जल संरक्षण करने के लिए हर आदमी को किसी ने किसी रूप में भागीदार बनना चाहिए। इसके साथ ही पानी की बर्बादी को हर हाल में रोकना होगा। इसके लिए छोटी-छोटी बुरी आदतें भी छोड़नी होंगी। यह काम संकल्प से ही पूरा हो सकता है। इसके लिए हम अभी नहीं चेते, तो दोबारा समय लौटकर नहीं आएगा। यदि हम अब भी जल संचयन के प्रति गंभीर नहीं हुए तो भावी पीढ़ी की छोड़िए, इस पीढ़ी को भी पानी की दिक्कत होगी। उन लोगों को तो इसके बारे में गंभीर होना ही चाहिए, जो पानी का बोतल खरीदते हैं। आज से 15-20 वर्ष पहले बोतलबंद पानी के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा, लेकिन यह आज की कड़वी सच्चाई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी