नाबालिग को देह व्‍यापार में ढकेलने की आरोपित को सात दिन की रिमांड पर ले गई रायपुर पुलिस

टेल्को की नाबालिग से ओडिशा के झारसुगोड़ा और छत्तीसगढ़ के रायपुर में दुष्कर्म का मामले में पुलिस ने तेज की जांच।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:30 PM (IST)
नाबालिग को देह व्‍यापार में ढकेलने की आरोपित को सात दिन की रिमांड पर ले गई रायपुर पुलिस
नाबालिग को देह व्‍यापार में ढकेलने की आरोपित को सात दिन की रिमांड पर ले गई रायपुर पुलिस

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। टेल्को की नाबालिग को देह व्यापार के धंधे में ढकेलने और ओडिशा के झारसुगोड़ा और छत्तीसगढ़ के रायपुर में दुष्कर्म किए जाने के मामले में टेल्को थाना की पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रतिमा को न्यायालय के आदेश पर शनिवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल से सात दिनों की रिमांड पर लिया। टेल्को थाना ले गई।

पूछताछ के बाद पुलिस टीम उसे लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए रवाना हो गई। बता दे कि प्रतिमा नाबालिग को रायपुर के करण और ओडिशा के झारसुगोड़ा में शीतल नामक महिला के पास ले जाती थी। शीतल और करण नाबालिग से अनैतिक काम कराते थे। करण और शीतल को प्रतिमा पहचानती है। उसकी निशानदेही पर दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस प्रयास करेगी।

करण की मां शीतल है। प्रतिमा टेल्को जेम्को की रहने वाली है। नाबालिग का आरोप है कि झारसुगोड़ा में चार पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गलत किया था। बता दे नाबालिग की शिकायत पर टेल्को थाना में पीडि़ता के जीजा सुखदेव गागराई, टेल्को जेम्को की प्रतिमा, गोलमुरी के रवि, झारसुगोड़ा के चार पुलिसकर्मी, झारसुगोड़ा की शीतल और छत्तीसगढ़ के करण समेत अन्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस आरोपित रवि, प्रतिमा और सुखदेव गागराई को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी