Coronavirus Update : दूसरे राज्यों से गांव लौटे 22 लोगों की हुई जांच, एक निकला मलेरिया पीड़ित, जाने ताजा हाल

Coronavirus Update. सरायकेला- खरसावां के लिए राहत की खबर है। यहां दूसरे राज्‍यों से लौटे 22 लोगों में किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। हां एक युवक मलेरिया पीडि़त मिला।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 10:49 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 10:49 AM (IST)
Coronavirus Update : दूसरे राज्यों से गांव लौटे 22 लोगों की हुई जांच, एक निकला मलेरिया पीड़ित, जाने ताजा हाल
Coronavirus Update : दूसरे राज्यों से गांव लौटे 22 लोगों की हुई जांच, एक निकला मलेरिया पीड़ित, जाने ताजा हाल

खरसावां (सरायकेला-खरसावां), जेएनएन। सरायकेला- खरसावां के लिए राहत की खबर है।  यहां दूसरे राज्‍यों से लौटे 22 लोगों में किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। हां, एक युवक मलेरिया पीडि़त जरूर पाया गया है। उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। 

 कोरोना के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सेअलर्ट  है। ग्रामीणों की सूचना पर कुचाई सीएचसी की टीम दो दिन पहले दूसरे प्रदेश से लौटे लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंची थी। खरसावां सीएचसी के प्रभारी डॉ शिव चरण हांसदा को सूचना मिली थी कि दो दिन पहले ही दूसरे प्रदेशों में मजदूरी का कार्य करने गए 22 लोग अपने गांव कुचाई के बारूहातु, जोजोहातु, पोडाडीह, अरुंवा वापस लौटे हैं।  इस सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की दो अलग अलग टीम टीम डॉ शिव चरण हांसदा व डॉ सुशील महतो के नेतृत्व में इन गांवों में जाकर युवकों के स्थास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।  टीम गांव में जाकर स्वास्थ्य जांच की। 

सबों को घर में ही रहने की सलाह

इसमें सबसे बड़ी राहत की बात यह सामने आयी कि किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखे।  सभी लोगों को अपने ही घर में आइसोलेट कर रहने को कहा गया।  डॉ शिवचरण हांसदा ने कुचाई, अरुवां, बारूहातु, जोजोहातु, पोडाडीह, बायांग आदि गांवों में जा कर लोगों को इस संक्रमण बीमारी के संबंध में जागरूक किया। 

chat bot
आपका साथी