Coronavirus Lockdown : आवासीय कॉलोनी में मेड के आने पर पाबंदी, जानें आज का हाल

Coronavirus Lockdown. मानगो के सहारा सिटी सोसाइटी में घर में मेड बुलाने पर रोक लगा दी गई। लोगों से अपील की गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रह बाहर ना निकले।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 10:58 AM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 11:49 AM (IST)
Coronavirus Lockdown : आवासीय कॉलोनी में मेड के आने पर पाबंदी, जानें आज का हाल
Coronavirus Lockdown : आवासीय कॉलोनी में मेड के आने पर पाबंदी, जानें आज का हाल

जमशेदपुर, जासं। CoronaVirus  Lockdown  कोरोना वायरस की वजह से पूरे झारखंड में लॉक डाउन है। जमशेदपुर में जिला प्रशासन ने धारा 144 भी लगा रखा है। इसी क्रम में आवासीय कॉलोनियों में मेड के आने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। 

मंगलवार को मानगो के  सहारा सिटी सोसाइटी में घर में मेड बुलाने पर रोक लगा दी गई। लोगों से अपील की गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रह बाहर ना निकले।  ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के एक सदस्‍य बाहर जाकर सामान लाएं। अपने घरों या पड़ोस में आनेवाले मेहमानों की जानकारी सोसाइटी को दें। प्रशासन एवं मेडिकल टीम अगर जांच कराने आती है तो जांच कराएं।

अतिआवश्‍यक होने पर बरते ये एहतियात

 घर में काम करने वाली मेड को लॉकडाउन तक अपने घर में न घुसने दें। अगर मजबूरी हो तो पहले उसका हाथ अच्छी तरह से धुलवा लें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें, तभी अपने घर में कुछ काम करने की अनुमति दें। अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा कर्मियों के पास डिटॉल दिया गया है। बाहर से आने वाले लोंगों का हाथ धुलवा कर ही अंदर आने दिया जा रहा है। दस साल से कम उम्र के बच्चे एवं साठ साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को बाहर भेजने के लिए मना किया जा रहा है। ये एलान सोसाइटी के महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने किया है।

सड़क पर उतरी पुल‍िस, दुकानें धड़ाधड़ बंद, पूछताछ शुरू

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगा रखा है, बावजूद लोग भीड़ लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को परसुडीह मंडी में जैसे ही आलू का ट्रक पहुंचा खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें खुदरा व्यापारियों से ज्यादा आम लोग शामिल थे। भीड़ बढ़ते देख थोक व्यापारी कीमत में बढ़ोतरी कर द‍ि‍ए। इसका कई लोगों ने विरोध किया। मंडी के सचिव से श‍िकायत की। उधर, शहर में जगह जगह दुकानें खुली देख कर प्रशासन सड़क पर उतर आया है। दुकानें बंद कराई जा रही हैं। दोपह‍िया वाहन चालकों से शहर में जगह जगह पूछताछ शुरू कर दी गई है। हालांक‍ि, सोमवार की तुलना में आज दुकानें कम खुली हैं। उधर, सरायकेला खरसावां और पश्‍च‍ि‍म स‍िंहभूम ज‍िले में भी पुल‍िस ने सख्‍ती बरतनी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी