जुलाई-अगस्त में चरम पर था कोरोना, सितंबर से ढलान पर आया

सात जुलाई को एक साथ मिले थे रिकार्ड 58 संक्रमित अब तक हो गए 16785 कोरोना संक्रमित।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:30 AM (IST)
जुलाई-अगस्त में चरम पर था कोरोना, सितंबर से ढलान पर आया
जुलाई-अगस्त में चरम पर था कोरोना, सितंबर से ढलान पर आया

वीरेंद्र ओझा, जमशेदपुर : झारखंड में सबसे ज्यादा कोरोना से होने वाली मौत और संक्रमितों का रिकार्ड बनाने वाले जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिला) में अब ना केवल कोरोना समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, बल्कि कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी नगण्य हो गया है।

पूर्वी सिंहभूम जिले में 11 मई तक एक भी संक्रमित नहीं था, लेकिन उसी दिन कोलकाता से आए चाकुलिया के दो युवक-युवती पहली बार संक्रमित मिले थे। इसके बाद तो मानो यहां कहर टूट पड़ा। जून से कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू हुई, तो थमने का नाम नहीं ले रहा था। ताबड़तोड़ जांच अभियान शुरू हुआ, तो उसी तेजी से संक्रमित भी मिलने लगे। बिहार की ट्रेन आनी शुरू हुई तो एक-एक दिन एक-एक मोहल्ले में 20-25 संक्रमित तक मिले।

सात जुलाई को एक साथ 58 संक्रमित मिले थे। जुलाई में यहां 586 संक्रमित हो गए थे, जबकि 29 नवंबर तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,785 तक पहुंच गई। इसके बावजूद जब संक्रमितों की तादाद कम नहीं हो रही थी, तो विशेष जांच अभियान का सिलसिला शुरू किया गया। इसके तहत 20 अगस्त को एक दिन में 8429 लोगों की जांच हुई, जिसमें 345 संक्रमित मिले। वहीं 28 सितंबर को 11,231 की जांच में 128 संक्रमित मिले। अक्टूबर में भी 27-29 तक विशेष जांच अभियान चला, जिसमें 8726 लोगों में 136 पाए गए। जब यही अभियान 28 व 29 नवंबर को चला, तो 9486 में मात्र 23 संक्रमित मिले। इसके बावजूद जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में कोई कोताही नहीं बरत रहा है। एक बार फिर से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई है, तो शहर के अंदर 10 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाकर मास्क व शारीरिक दूरी के उल्लंघन मामले की जांच की जा रही है।

---------------

चार जुलाई को हुई थी पहली मौत

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण से पहली बार चार जुलाई को पहली बार दो लोगों की मौत हुई थी, जिसमें साकची स्थित स्वर्णरेखा फ्लैट की एक बुजुर्ग महिला और सोनारी के एक बुजुर्ग थे। यह मौत इसलिए भी शहरवासियों को याद रहेगी, क्योंकि इनके अंतिम संस्कार को लेकर भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर देर रात तक बवाल हुआ था। बहरहाल, पूर्वी सिंहभूम जिले में 29 नवंबर तक कोरोना से 370 लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे बर्निंग घाट पर अब तक 540 कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार हो चुका है लेकिन, इनमें कई लोग दूसरे जिलों व राज्य के लोग शामिल थे।

--------------

तिथि : कोरोना जांच : मिले संक्रमित

20 अगस्त : 8429 : 34528 सितंबर : 11,231 : 128

27 अक्टूबर : 3647 : 48

28 अक्टूबर : 2766 : 27

29 अक्टूबर : 2313 : 61

11 नवंबर : 3447 : 36

28 नवंबर : 2364 : 04

29 नवंबर : 7123 : 19

chat bot
आपका साथी