Jamshedpur coronavirus News : टीएमएच में एक और कोरोना मरीज की मौत, चाईबासा का रहनेवाला था मृतक

Jamshedpur coronavirus Update. टीएमएच में इलाजरत एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। मृतक चाईबासा का रहनेवाला था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 09:30 AM (IST)
Jamshedpur coronavirus News : टीएमएच में एक और कोरोना मरीज की मौत, चाईबासा का रहनेवाला था मृतक
Jamshedpur coronavirus News : टीएमएच में एक और कोरोना मरीज की मौत, चाईबासा का रहनेवाला था मृतक

जमशेदपुर, जेएनएन। Jamshedpur coronavirus Update कोरोना के कहर के बीच कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। टीएमएच में इलाजरत एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। मृतक चाईबासा  का रहनेवाला था।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे टीएमएच के कोविड वार्ड में एक सप्‍ताह पहले भर्ती कराया गया था। उसे सांस लेने में तकलीफ थी। उसे वेंटिलटर पर रखा गया था। 71 साल के कोरोना मरीज ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया।  उसका बेटा निजी कंपाउंडर है। अबतक पश्चिमी सिंहभूम के दो कोराना मरीज की मौत हो चुकी है। शनिवार को मृत मरीज मधुमेह, ब्‍लड प्रेशर सहित अन्य बीमारी से भी ग्रस्त थे।  मृतक का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं था। टीएमएच अस्पताल में यह दसवीं मौत है।

रोज हो रही मौत

कोरोना से रोजाना एक-दो मरीजों की मौत हो रही है।  शुक्रवार को भी 58 वर्षीय एक पुरुष मरीज की मौत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में हो गई थी। 11 जुलाई को तबीयत खराब होने पर टीएमएच में भर्ती कराया गया था। इसके बाद जांच करायी गई तो 12 जुलाई को उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज का पूर्व में किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका था। वहीं, मधुमेह, प्रेशर सहित अन्य रोग से भी ग्रस्त था। शनिवार को उनको दफनाया जा सकता है। गुरुवार को टीएमएच में दो मरीज की मौत हुई थी। इसमें एक 45 वर्षीय बिरसानगर निवासी था। वहीं दूसरा एक चाईबासा की 81 वर्षीय महिला थी। महिला का भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा घाट पर पूरी विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। मृतक को मुखाग्नि उसके बेटा ने दिया। वहीं, बिरसानगर निवासी का भुइयांडीह स्थित बाबूडीह कब्रिस्तान में दफनाया गया। साथ ही बिरसानगर में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी। इसके बाद उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। शुक्रवार को रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कोरोना से कब कब हुई मौत चार जुलाई को साकची स्थित स्वर्णरेखा फ्लैट निवासी (88)एक महिला की मौत हो गई थी। चार जुलाई को सोनारी स्थित खुंटाडीह निवासी (71) एक पुरुष की मौत हुई थी। 12 जुलाई को सोनारी परदेशीपाड़ा निवासी (55) एक पुरुष की मौत हुई। 14 जुलाई को कदमा भाटिया बस्ती निवासी एक महिला की मौत हुई। 14 जुलाई को धनबाद के जामाडोबा की महिला की मौत हो गई। 15 जुलाई को पटना की एक महिला की मौत हो गई। 16 जुलाई को चाईबासा की एक महिला की मौत हो गई। 16 जुलाई बिरसानगर निवासी एक पुरुष की मौत हो गई। 17 जुलाई गोलमुरी निवासी एक पुरुष की मौत हो गई। 18 जुलाई चाईबासा निवासी एक पुरुष की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी