Chhath Puja 2020 : छठ को लेकर सीटू और टीए टाइप तालाब की शुरू हुई साफ-सफाई Jamshedpur News

Chhath Puja 2020. ल्को इंद्रानगर स्थित तार कंपनी के सीटू व टीए टाइप तालाब की साफ-सफाई शुरू है। पहले टीए टाइप तालाब की सफाई की गई और फिर शुक्रवार को सीटू टाइप तालाब की साफ-सफाई शुरू हुई। तालाब में जलीय पौधे के अलावा कूड़ा-कचरा भी भरा हुआ

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 12:36 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 12:36 PM (IST)
Chhath Puja 2020 : छठ को लेकर सीटू और टीए टाइप तालाब की शुरू हुई साफ-सफाई Jamshedpur News
सीटू व टीए टाइप तालाब की साफ-सफाई कराने में सहयोग कर रहे स्‍थानीय लोग।

जमशेदपुर, जासं। टेल्को इंद्रानगर स्थित तार कंपनी के सीटू व टीए टाइप तालाब की साफ-सफाई शुरू है। पहले टीए टाइप तालाब की सफाई की गई और फिर शुक्रवार को सीटू टाइप तालाब की साफ-सफाई शुरू हुई। कंपनी के एमडी नीरजकांत के दिशा-निर्देश पर छठ पूजा को लेकर तालाब से कचरा को हटाया जा रहा है। 

तालाब में  भरे हैं जलीय पौध

तालाब में जलीय पौधे के अलावा कूड़ा-कचरा भी भरा हुआ है। दुर्गापूजा समाप्ति के बाद मूर्तियों का विसर्जन इन्हीं तालाबों में किया गया। ऐसे में कॉलोनी के बीचो-बीच इस तालाब में गंदगी के जमाव से प्रदूषण बढ़ रहा है तो अगल-बगल रहने वाले लोगों को परेशानी भी हो रही है। ऐसे में कंपनी प्रबंधन छठ पूजा से पूर्व इन तालाबों की सफाई करा रहा है। इस कार्य में कंपनी प्रबंधन की ओर से अवतार सिंह, अरुण कुमार सिंह, यूनियन से श्रीकांत सिंह, पंकज सिंह, रमन्ना मूर्ति, मिथिलेश सिंह आदि की सक्रिय भूमिका है। 

सीटू तालाब का छठ घाट काफी प्रसिद्ध

जानकारी हो कि सीटू तालाब के किनारे छठ व्रती पूजा करते हैं। सीटू तालाब का छठ घाट काफी प्रसिद्ध है। यहां टेल्को, बिरसानगर, गोविंदपुर, खड़ंगाझाड़, मनीफीट, ग्वाला बस्ती समेत दर्जनों बस्तियों से सैकड़ों श्रद्धालु छठ व्रती बनकर आते हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यहां छठ घाट भी बनाया गया है। कंपनी प्रबंधन के साथ-साथ कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन के लोग छठ व्रतियों की सेवा में यहां तत्पर रहते हैं। छठ घाट को समतल बनाने, लाइट की व्यवस्था करने से लेकर शांति व्यवस्था कायम करने का काम करते हैं।

chat bot
आपका साथी