singhbhum chamber election: स्पैम में चला गया सीडीएसएल का आइडी-पासवर्ड, नहीं कर पाए वोटिंग

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में शुक्रवार से पहले बार रिमोट ई-वोटिंग के कारण सदस्यों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

By Edited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 10:34 AM (IST)
singhbhum chamber election: स्पैम में चला गया सीडीएसएल का आइडी-पासवर्ड, नहीं कर पाए वोटिंग
singhbhum chamber election: स्पैम में चला गया सीडीएसएल का आइडी-पासवर्ड, नहीं कर पाए वोटिंग

जासं, जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में शुक्रवार से पहले बार रिमोट ई-वोटिंग के कारण सदस्यों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सिंहभूम चैंबर के पास जिनके भी ई-मेल आइडी थे। सेंट्रल डिपोजेट्ररी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) द्वारा उनके ई-मेल पर ही आइडी व पासवर्ड भेजे गए थे। लेकिन कई सदस्यों के सीडीएसएल द्वारा भेजे गए ई-मेल स्पैम में चले गए।

वहीं, कुछ सदस्यों की शिकायत थी कि उनके ई-मेल आइडी काफी पुरानी हो चुकी है जिनका पासवर्ड वे भूल चुके हैं। ऐसे सदस्यों ने इसकी शिकायत रिमोट ई-वोटिंग के स्क्रूटनाइजर जगदीश खंडेलवाल से की। इस पर उन्होंने इसकी शिकायत ई-मेल के माध्यम से उन्हें करने को कहा। साथ ही ऐसे सदस्य जो रिमोट ई-वोटिंग नहीं दे पा रहे हैं उन्हें वेन्यू ई-वोटिंग के लिए 24 सितंबर को उन्होंने आमंत्रित किया है। वहीं, शुक्रवार सुबह 11 बजे से रिमोट ई-वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई जो रविवार शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगी।

पहली बार हो रही ई-वोटिंग

सिंहभूम चैंबर के इतिहास में यह पहली बार है जब एजीएम के एजेंड़े व नई कार्यकारिणी के लिए उम्मीदवारों का चुनाव रिमोट ई-वोटिंग द्वारा हो रही है। दोनो टीमों ने किया जन संपर्क अभियान चैंबर चुनाव नजदीक आते ही जन संपर्क अभियान भी तेज हो गया है। शुक्रवार को टीम भालोटिया और टीम विजन ने अलग-अलग साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई सहित शहर के विभिन्न इलाकों में गए और अपनी टीम को समर्थन देने की मांग की। वहीं, टीम भालोटिया के सदस्य अलग-अलग ग्रुप में बंट कर स्वर्ण व्यवसायी, कपड़ा व्यवसायी व विभिन्न कंपनियों के संचालकों से मिलकर समर्थन की अपील कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी