Jubilee Park Jamshedpur: जुबिली पार्क में नहीं चलेगी कार-बाइक, बनेगा साइकिल ट्रैक

जमशेदपुर के जुबिली पार्क से होकर अब कार व बाइक नहीं चलेगी। इसकी सडक को बंद करने को लेकर उठे विवाद के बीच खबर है कि पार्क की सडक को साइकिल ट्रक में परिवर्तित किया जाएगा। सडक को लेकर राजनीति अभी भी गरमायी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 05:28 PM (IST)
Jubilee Park Jamshedpur: जुबिली पार्क में नहीं चलेगी कार-बाइक, बनेगा साइकिल ट्रैक
झारखंड के जमशेदपुर का प्रसिद्ध जुबिली पार्क। फाइल फोटो

जासं, जमशेदपुर। जुबिली पार्क में लेक रोड के पास खोदी गई सड़क की मरम्मत हो रही है, जिससे यह उम्मीद जगी कि पार्क का मेन गेट खुलेगा। कुछ दिनों बाद एक बार फिर इससे होकर कार-बाइक चलेंगी, जबकि ऐसा होने की उम्मीद कम है। बताया जा रहा है कि अब जुबिली पार्क की सड़क बनने के बाद भी इसे कार-बाइक के लिए नहीं खोला जाएगा, बल्कि इसे साइकिल ट्रैक के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। हालांकि इस मामले में अब तक टाटा स्टील प्रबंधन या जिला प्रशासन से कोई हालिया बयान नहीं है, लेकिन राजनीतिक दलों की चुप्पी से इस तरह का माहौल बन रहा है।

इसके पक्ष में भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव का बयान आ चुका है। गुंजन का कहना है कि टाटा प्रबंधन व उपायुक्त जुबिली पार्क की सुविधा बढ़ाए, प्रतिदिन पार्क खोले, लेकिन पर्यावरण व नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा व दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर पार्क के बीच से वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रखा जाए। गुंजन ने कहा कि जुबिली पार्क हरियाली, स्वच्छ व शुद्ध वातावरण के कारण हमेशा से मार्निंग वॉकर, नागरिकों व पर्यटन के लिए जमशेदपुर आने वाले व्यक्तियों के आकर्षण का केंद्र रहा है। स्थानीय लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए मेरीन ड्राइव की ओर से आने वाले लोगों के लिए एक और प्रवेशद्वार खोला जाए। प्रथम प्रवेश द्वारा साकची गेट के पास जिस प्रकार वाहन के पार्किंग की व्यवस्था की गई है, उसी प्रकार दूसरे प्रवेश द्वार बिस्टुपुर एवं तीसरे बाग-ए-जमशेद और प्रस्तावित चौथे प्रवेश द्वार मरीन ड्राइव गेट के बगल में भी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाए। पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से पार्क के भीतर वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। वाहनों के आवागमन से वायु व ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ पार्क में आने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए बैट्री चालित वाहन चलाए कंपनी

गुंजन का कहना है कि वाहनों का आवागमन बंद होने से शहरवासी अपने परिवार व बच्चों के साथ चिंतामुक्त होकर पार्क में समय व्यतीत कर पाएंगे। टाटा प्रबंधन पार्क में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों की सुविधा व भ्रमण के लिए बैटरी से संचालित कार (ई-कार) चलाए। कंपनी प्रबंधन पार्क के वातावरण को और खुशनुमा बनाने के लिए पार्क के अंदर ओपन जिम, फ्री साइकिलिंग, वाकिंग व जॉगिंग ट्रैक, महिला-पुरुष के लिए शौचालय, उचित रोशनी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल व पार्क के अंदर फूड कोर्ट की समुचित व्यवस्था करे। पार्क में प्रवेश के लिए पहचान पत्र की अनिवार्यता समाप्त की जाए। ऐसी पहल से आने वाले दिनों में पार्क पहले से अधिक सुविधाजनक व लाभप्रद साबित होगा।

chat bot
आपका साथी