बिष्टुपुर राम मंदिर में 49वां ब्रह्मोत्सव 22 जून से 3 जुलाई तक

आध्रभक्त श्रीराम मंदिर बिष्टुपुर में 22 जून से 3 जुलाई तक भगवान बालाजी का ब्रहोत्सव का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 02:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 02:13 PM (IST)
बिष्टुपुर राम मंदिर में 49वां ब्रह्मोत्सव 22 जून से 3 जुलाई तक
बिष्टुपुर राम मंदिर में 49वां ब्रह्मोत्सव 22 जून से 3 जुलाई तक

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

आध्रभक्त श्रीराम मंदिर बिष्टुपुर में 22 जून से 3 जुलाई तक भगवान बालाजी का 49वां ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें हैदराबाद से पुरोहित और विशाखापट्टनम से नादेश्वरम पार्टी (पारंपरिक यंत्र बजाने वाला) के कलाकार रहे हैं। ब्रह्मोत्सव में आध्रा की संस्कृति की झलक दिखेगी। यह जानकारी आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। इस 12 दिवसीय ब्रह्मोत्सव में प्रत्येक दिन धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जिसमें पूजा-अर्चना के साथ-साथ भगवान को रोजाना नगर भ्रमण कराया जाएगा। इसी बीच 29 जून को रथोत्सवम और 3 जुलाई को कल्याण महोत्सवम का आयोजन किया गया है।

विशाखापट्टनम की टीम 22 जून से 3 जुलाई तक मंदिर प्रागण में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी, जबकि हैदराबाद की पाच सदस्यीय पुरोहित की टीम और छह सदस्यीय कलाकारों की टीम मंदिर प्रागण में धार्मिक अनुष्ठान करेगी।

----------------

ये है आयोजन कमेटी

मुख्य संरक्षक : हरिशंकर सोंथालिया

संरक्षक : सूरज भदानी, सुरेश आगीवाल

चेयरमैन : वाई ईश्वर राव

डिप्टी चेयरमैन : रविंद्र प्रसाद भदानी, मुरारी प्रसाद भदानी

कार्यकारी अध्यक्ष : सीएच शंकर राव

कार्यकारी सचिव : पी प्रभाकर राव, एनवीआर मूर्ति

संयुक्त सचिव : वाई आनंद राव, गौरव रुंगटा

फायनेंस कमेटी : वाई ए रामाराराव, सी गणेश राव, आर संतोष, एम महेश

स्वागत कमेटी : केवीआर मूर्ति, एमवी सुब्रमनियम, राम मोहन राव, के श्रीनिवास राव, बी दुर्गा प्रसाद

मीडिया कमेटी : अजय गुप्ता, एम चंद्रशेखर राव, एवी रमणा राव, वी रविशंकर, डी गोपी, जी हेमंत राव

पूजा कमेटी : एन नरसिंह राव, सीबी राव, एम शिव मनी, जी रमेश नायडु

विसर्जन कमेटी : बीआरसी राव, बी पप्पू राव, एवी रामा राव

सेवा कमेटी : के साई राम, जी गोपाल कृष्णा, आर राम

chat bot
आपका साथी